लखीमपुर खीरी गांधी जयंती व आजादी के अमृत महोत्सव पर हुआ भव्य कार्यक्रम, जिला जज ने किया शुभारंभ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर खीरी : (उमेन्द्र वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 02 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।
लखीमपुर खीरी गांधी जयंती व आजादी के अमृत महोत्सव पर हुआ भव्य कार्यक्रम, जिला जज ने किया शुभारंभ
गांधी जयंती व आजादी के अमृत महोत्सव पर हुआ भव्य कार्यक्रम, जिला जज ने किया शुभारंभ लखीमपुर खीरी 02 अक्टूबर 2021 : शनिवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ जनपद न्यायाधीश मुकेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरु में ज़िला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश मिश्रा ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जागरूकता रथ (एलईडी वैन) को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने साइकिल यात्रा/ प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी/साइकिल यात्रा में जिले के विभिन्न विद्यालय के छात्र व छात्राए शामिल हुए। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश मुकेश मिश्रा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज से शुरू कार्यक्रम 14 नवम्बर तक चलेगे। इन कार्यक्रमों के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में विधिक जागरूकता/सहायता कार्यक्रम होंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निशुल्क कानूनी सहायता हेतु सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिलाओं के कानूनी अधिकार बताए। उन्होंने समान वेतन का अधिकार, काम पर हुए उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार, नाम ना छापने का अधिकार, घरेलू हिंसा के खिलाफ अधिकार, मातृत्व संबंधी लाभ के अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार, मुफ्त कानूनी मदद के लिए अधिकार, रात में गिरफ्तार ना होने का अधिकार, गरिमा और शालीनता के लिए अधिकार सहित संपत्ति का अधिकारो को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी विधिक सहायता व सलाह के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों में उपलब्ध पैनल लॉयर से निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सावन कुमार विकास ने बताया कि मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व जनपद न्यायधीश खीरी के निर्देश पर जनपद खीरी में आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के जरिए लोगों को अधिक से अधिक विधिक जानकारी प्रदान की जाएगी। उसी के तहत समस्त तहसील स्तर पर गठित टीमों द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश (परिवार न्यायालय) कुलदीप सक्सेना, अपर जिला जज प्रथम अनिल कुमार, अपर जिला जज द्वितीय विनोद कुमार, अपर जिला जज तृतीय रामेंद्र कुमार व प्रभारी सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सावन कुमार विकास, सहित जिले के सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |