कोतवाली गोला के क्षेत्र बड़वारा में साले ने बहनोई को पीट पीटकर किया अधमरा जब नही मार तो दिया जहर इलाज़ के लिए लखनऊ जाते समय हुई मृत्यु अभी तक नहीं लिखी गयी एफआईआर।
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
लखीमपुर खीरी : (मोहम्मद सईद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 02 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।
कोतवाली गोला के क्षेत्र बड़वारा में साले ने बहनोई को पीट पीटकर किया अधमरा जब नही मार तो दिया जहर इलाज़ के लिए लखनऊ जाते समय हुई मृत्यु अभी तक नहीं लिखी गयी एफआईआर।
मोहम्मद सईद क्राइम रिपोर्टर गोला खीरी
भुड़वारा गांव में घटना हुए हैं कुछ आपस के विवाद में गुड्डू नाम का व्यक्ति ससुराल वालों की चक्कर में आकर जहर का शिकार हुआ जिसमें 8 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमें गुड्डू का कई दिन से ससुराल से झगड़ा चल रहा था गुड्डू ससुराल वालों ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई यह गुड्डू के घरवालों का कहना है की हमारे भाई का घर हमसे दूर है हम लोगों को बाद में जानकारी हुई की मेरे भाई को ससुराल वाले गोला डॉक्टर यहां लेकर गए तब हम लोग वहां पहुंचे तो उसको जिला अस्पताल लखीमपुर के लिए रेफर कर दिया था तब तक वहां पहुंचे लखीमपुर तो वहां से भी डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया सीतापुर के आगे खैराबाद में गुड्डू की देहांत हो चुका था जब गाड़ी में बैठे घर वालों ने देखा तो घर वालों को सूचना दी गुड्डू खत्म हो चुके हैं बॉडी को वापस घर लेकर आए उसके बाद में पुलिस आई उसकी जांच की उसको रात 12:00 बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जिसमें पुलिस ने कुछ लोगों के नाम दर्ज किए जिसमें गुड्डू की सास कुरेशा पत्नी मंगल व रानी पुत्री मंगल बुल्ला दामाद मंगल सानू पुत्र मंगल भूरे पुत्र मंगल दिलशाद पुत्र नन्हे नौशाद पुत्र नन्हे आरजू पत्नी गुड्डू इन लोगों पर FIR दर्ज /मुकदमा पंजीकृत करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर इनकी जांच होगी उसके बाद में इनको सबको जेल भेजा जाएगा यह आश्वासन पुलिस घरवालों को देकर गई है प्रार्थनी ने कोतवाली थाना गोला में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नही हो पाई है बताया जा रहा है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज किया जायेगा। ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद सईद गोला लखीमपुर खीरी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |