मैनपुरी रोड रोलर में ट्राला ने पीछे से मारी टक्कर दो लोगों की मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मैनपुरी : (अवनीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 0 4 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।
मैनपुरी रोड रोलर में ट्राला ने पीछे से मारी टक्कर दो लोगों की मौत
रोड रोलर में ट्राला ने पीछे से मारी टक्कर दो लोगों की मौत मैनपुरी। भोगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की शाम ट्राला ने आगे चल रहे रोड रोलर में टक्कर मार दी। हादसे में रोलर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में दो घायलों को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। एसडीएम और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाए हैं। शनिवार की शाम चंदरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक रोड रोलर बेवर से बिछवां की ओर जा रहा था। रोलर को ओवरटेक करने के दौरान ट्राला रोलर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद रोलर दो भाग में बंट गया। हादसे में रोड रोलर पर सवार 50 वर्षीय रामेश्वर दयाल, 50 वर्षीय सुरेश निवासीगण प्रेमपुर नवीगंज बेवर तथा ज्ञान सिंह निवासी गांव खरौलिया, रघुवीर निवासी गांव जोगा, अनिल निवासी जोगा और हवलदार घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सुधीर कुमार और सीओ अमर बहादुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में रामेश्वर और सुरेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया। घायल परिजनों ने बताया कि सभी की हालत नाजुक है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |