समस्तीपुर मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के परिवार ने मनाया महत्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

समस्तीपुर मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के परिवार ने मनाया महत्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 0 4 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।


  समस्तीपुर मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के परिवार ने मनाया महत्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

मौलाना मजहरुल हक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के परिवार ने मनाया महत्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की 117 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन को तेने कहिए जे पीड परायी जाने ड़े” तथा “रघुपति राघव राजाराम” का गायन किया गया। भजन का गायन मौलाना मजहरुल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की अध्यापिका श्रीमती सविता ने किया। जिसका साथ सभी उपस्थित कांग्रेस जनों ने दिया तथा एक सभा का भी आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मो0 अबू तमीम ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री तमीम ने कहा कि आज की परिस्थिति में इस देश में गांधी के सिद्धांतों की प्रासंगीता और भी अधिक है। उन्होंने कहा कि आज देश के लिए शर्म की बात है कि गांधी के हत्यारे की विचारधारा के लोग देश पर शासन कर रहे हैं तथा पूर्व प्रधानमंत्री एवं ईमानदारी की प्रतिमूर्ति “जय जवान जय किसान” का नारा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को उनकी ईमानदारी एवं देश की सेवा के लिए कोटि कोटि नमन किया गया। इसके पूर्व दोनों के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व महासचिव राम कलेवर प्रसाद सिंह, जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष विशेश्वर राय, राम उदगार महतो, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, सुनील पासवान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ई0 अबू तनवीर, मो0 मोहिउद्दीन, एखलाकुर रहमान सिद्दीकी,बालमुकुंद राय, विश्वनाथ हजारी, अभिनव अंशु, अनुरूप मिश्रा, गौरव चौहान, अशोक पासवान, राजन कुमार वर्मा, अमरेश कुमार, रामनाथ, मो0 महफूज, राहुल कुमार, विपुल कुमार, श्याम कुमार आदि लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!