समस्तीपुर पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधी को दबोचा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
समस्तीपुर : (जकी अहमद – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 0 4 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।
समस्तीपुर पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधी को दबोचा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधी को दबोचा, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। कल्याणपुर प्रखंड के बासुदेवपुर निवासी विकास कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में कल्याणपुर थाना की पुलिस टीम ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इस बाबत 2 अक्टूबर को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो0 शहबान हबीब फाखरी ने अपने दफ्तर में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया। आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कल्याणपुर थानाध्यक्ष बीते 1 अक्टूबर की संध्या गस्ती में थे। गस्ती के दौरान ही थाना अध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण को गुप्त सूचना मिली कि लूटकांड में फरार चल रहे अपराधी विकास कुमार अपने अपराधी साथियों के साथ पल्सर बाईक से खजूरी गांव की ओर जा रहा है तथा उसके पास अवैध अग्नेयास्त्र है। सूचना उपरांत पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर के नेतृत्व में तत्काल एक छापेमारी टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। टीम के सदस्यों के द्वारा अपराधियों का पीछा कर कुख्यात अपराधी विकास कुमार, गौतम कुमार, राजा कुमार को एक अवैध कट्ठा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाईल और एक पल्सर बाईक भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि कल्याणपुर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 281 / 2021 दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गये तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में यह डकैती एवं लूट जैसे गंभीर कांडों में संलिप्त रहे हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गये अपराधी विकास कुमार से पुलिस ने विस्तृत पूछताछ की और पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह लोग मुख्य रूप से समूह संचालक को चिन्हित और टारगेट कर लूट की घटना को अंजाम देते थे। वहीं गिरफ्तार अपराधी गौतम कुमार पूर्व में शराब के केस में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आरोपित भी हो चुका है। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर मो0 शहबान हबीब फाखरी,सदर अंचल पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य, कल्याणपुर थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक परमानंद लाल कर्ण, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार कल्याणपुर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक डीआईयू शाखा समस्तीपुर अनिल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक डीआईयू शाखा समस्तीपुर संदीप कुमार पाल, सहायक अवर निरीक्षक परशुराम सिंह मुफ्फसिल थाना और सिपाही अखिलेश कुमार एवं अरविंद कुमार को शामिल किया गया था।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |