मैनपुरी आलीपुर खेड़ा में डेंगू बुखार का प्रकोप घर-घर विछी चारपाई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी आलीपुर खेड़ा में डेंगू बुखार का प्रकोप घर-घर विछी चारपाई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9161507983)
मैनपुरी : ( अवनीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 0 7 – अक्टूबर – 2021-गुरुवार ।


                               मैनपुरी आलीपुर खेड़ा में डेंगू बुखार का प्रकोप घर-घर विछी चारपाई

आलीपुर खेड़ा में डेंगू बुखार का प्रकोप घर-घर विछी चारपाई मैनपुरी भोगांव थाना क्षेत्र के कस्बा आलीपुर खेड़ा , आलीपुर पट्टी क्षेत्र में जानलेवा बुखार ने पैर पसार लिए हैं | जिसके कारण घर – घर बुखार से पीड़ितो की चारपाई बिछी है I डेंगू का डंक लोगों को डसने के कगार पर है, लेकिन यहां अभी उपचार बुखार कि सामान गोलियों के भरोसे चल रहे हैं I क्षेत्र में बरसात के बाद जगह-जगह पानी के भराव में मच्छर पनपने से अब डेंगू के मरीज सामने आने लगे हैंI वायरल बुखार, खांसी ,जुखाम, उल्टी ,दस्त ,मलेरिया आदि का प्रकोप बढ़ता जा रहा है | घर-घर में मरीजों की चारपाई बिछी हुई है। अब तक विगत 3 दिन में 4 लोग काल के गाल में समा चुके हैं | वहीं स्वास्थ्य विभाग गांव में फैली बीमारियों से बेखबर बना हुआ है |जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है|आलीपुर खेड़ा में बुखार से 3 दर्जन से अधिक मरीज इलाज करा रहे हैं जिनमें सीमा देवी, पत्नी देवेंद्र सिंह देवेंद्र पुत्र सोहनलाल गीता देवी पत्नी जितेंद्र सिंह ममता देवी पत्नी वेद सिंह गुड़िया राधेश्याम काजल पंकज प्रशांत भगवान देवी मेवाराम ओम शंकर अजय ओम प्रकाश मनफूल राखी धनीराम शबाना , मोनू अश्मा,सुरजीत,, आदि लोग जानलेवा बुखार की चपेट में हैं,आलीपुर खेड़ा कस्बा में एक दर्जन से अधिक पैथोलॉजी सेंटर कस्बा अलीपुर खेड़ा में एक दर्जन से अधिक जांच केंद्र हैं जो बगैर डॉक्टर एल टी धारक के चल रहे हैं जो बुखार की जांच के ₹750 वसूल रहे हैं I जो ग्रामीणों को प्लेट का कम बता कर रुपए ऐठ रहे हैं|

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!