पाल बघेल, धनगर समाज की समाजवादी जनजागरण यात्रा सम्पन्न – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

पाल बघेल, धनगर समाज की समाजवादी जनजागरण यात्रा सम्पन्न

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कासगंज: ( रवीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 10 – अक्टूबर – 2021-रविवार ।


पाल बघेल, धनगर समाज की समाजवादी जनजागरण यात्रा सम्पन्न

पाल बघेल, धनगर समाज की समाजवादी जनजागरण यात्रा सम्पन्न Dt.10-10-2021

कासगंज- समाजवादी पार्टी के मा0राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे से जिला समाजवादी पार्टी कासगंज द्वारा श्री होतीलाल बघेल पब्लिक स्कूल ग्राम चंदवा पर पाल, बघेल, धनगर समाज की समाजवादी जनजागरण यात्रा का आयोजन जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुँ० देवेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में व मुख्य अतिथि श्री रमेश चन्द्र बघेल मण्डल प्रभारी व उनके साथी गणों की उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
. कार्यक्रम मण्डल प्रभारी मा0 रमेश चन्द्र बघेल ने कहा कि पाल बघेल धनगर समाज को समाजवादी पार्टी के द्वारा अनुसूचित जाति में सम्मलित किया गया था और प्रमाण पत्र भी बने जिनसे कई पदों पर लाभ भी मिला था लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने हमको गुमराह करके सरकार बनायी और प्रमाण पत्र बन्द कराकर हमारी समाज का शोषण व अधिकारों का हनन कर रहे। हमसब को 2022 में एकजुट होकर किसी के बहकावे में न आकर समाजवादी पार्टी को वोट देकर मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें जिससे पाल बघेल धनगर को फिर से उनका हक मिल सके।
. जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुँ० देवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेश पाल बघेल धनगर समाज का सम्मान किया है और हमेशा करते रहेंगे और उन्होंने कहा किपाल बघेल धनगर समाज की हक की लड़ाई लड़ने के लिए बड़े से बड़ा संघर्ष करने को तैयार हूँ और सरकार बनने पर पाल बघेल धनगर समाज को उनका हक देकर सम्मानित किया जाऐगा। कार्यक्रम को अरविन्द कुमार धनगर, राकेश कुमार धनगर, तुलसीराम धनगर, नीरज कुमार धनगर, पूर्व मंत्री मानपाल सिंह वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेन्द्र सिंह गौर, कमल सिंह बघेल, रामगोपाल बघेल, ओमपाल बघेल, आशापाल, राजवीर सिंह बघेल आदि ने सम्बोधित किया।. कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव लक्ष्मन सिंह यादव ने किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, नेत्रपाल सिंह राघव, पूर्व विधायिका जीनत खान, जिला महासचिव रफत मुनीर नाशी खान, ठाकुरदास लौधी, सत्यमान सिंह शाक्य, महेन्द्र सिंह कुशवाह, लोधी राकेश राजपूत, उदयमान लोधी, रेशमादेवी शाक्य, रामवीर लोधी, सत्येन्द्र पाल सिंह बघेल प्रधान चंदवा, रूपकिशोर वघेल प्रधान, जितेन्द्र कुमार, वघेल प्रधान, रामेश्वर वघेल, रतनलाल दिवाकर, शाहरूखराज, जितेन्द्र यादव, अमर सिंह बघेल प्रधान, अभय यादव, बृजेश पहलवान, प्रतीत वर्मा, भूदेव वघेल, सियाराम वघेल, इसरत अली, असरफ कुरैशी, मोहित गौर के०पी० सिंह, मथुरा प्रसाद, राजकुमार, अलीबहादुर, कृष्णापाल, सीमा यादव, अजयपाल सिंह यादव, अख्तर पठान, मनोज कश्यप, मनोज यादव, डा०बी०के०राजपूत, छत्रपाल लोधी, निराले अल्वी, आले हसन, विशाल कश्यप, आशीष यादव, मुन्नालाल वघेल, आदि हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


बहुजन इंडिया 24 न्यूज
ब्यूरो चीफ रवीश कुमार
जनपद कासगंज

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!