केंद्रीय मंत्री के हत्यारोपी बेटे से हो रही गहन पूछताछ, तफ्तीश का सबसे अहम पहलू- हिंसा के समय कहां था आशीष – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

 केंद्रीय मंत्री के हत्यारोपी बेटे से हो रही गहन पूछताछ, तफ्तीश का सबसे अहम पहलू- हिंसा के समय कहां था आशीष

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
लखीमपुर खीरी : (अमरेंद्र सिंह बाहुबली – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 10 – अक्टूबर – 2021-रविवार ।


केंद्रीय मंत्री के हत्यारोपी बेटे से हो रही गहन पूछताछ, तफ्तीश का सबसे अहम पहलू- हिंसा के समय कहां था आशीष

आशीष से चाहिए इन 15 सवालों के जवाब
1. हिंसा के समय तुम कहां थे?

2. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हिंसा के समय तुम घटनास्थल पर ही एक वाहन में थे। तुम्हारे काफिले में कितने वाहन थे?

3. तुम्हारे वाहन में और कौन-कौन लोग बैठे हुए थे?

4. जिस वाहन में तुम थे, वह किसका था?

5. वाहन में तुम किधर बैठे थे? वाहन को कौन चला रहा था?

6. जब तुम्हारा वाहन घटनास्थल पर पहुंचा तो भीड़ कितनी थी?

7. भीड़ सड़क पर क्या कर रही थी? क्या भीड़ तुम्हारे वाहनों का रास्ता रोक रही थी?

8. जब पहला आदमी वाहन से टकराया तो वाहन रोका क्यों नही?

9. तुम्हारे पास लाइसेंसी हथियार है या नहीं है? तुम्हारे साथ वाहन में किस-किस के पास लाइसेंसी हथियार थे?

10. फायरिंग की आवाज वाहनों से कैसे आ रही थी?

11. सोशल मीडिया पर कई वीडियो हैं जो घटनास्थल पर तुम्हारी उपस्थिति साबित कर रहे हैं?

12. यदि घटनास्थल पर नहीं थे तो एफआईआर होने के बाद तुम भूमिगत क्यों हुए? नोटिस जारी होने के बाद भी पेश क्यों नहीं हुए?

13. तुम किस आधार पर दावा करते हो कि हिंसा के दौरान तुम घटनास्थल पर नहीं थे?

14. तुम घटनास्थल पर न होने के दावे के समर्थन में जो वीडियो दिखा रहे हो, उनकी सत्यता का आधार क्या है?

15. तुम्हारे दावे और उपलब्ध कराए गए साक्ष्य पर पुलिस भरोसा क्यों करे, जब तुमने अब तक कोई सहयोग हीं नहीं किया?

आशीष पर IPC की इन धाराओं में दर्ज है केस धारा 120 B – आपराधिक साजिश रचना धारा 147, 148, 149 – दंगों से संबंधित धारा 279 – लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना धारा 302 – हत्या धारा 304 A – लापरवाही से हत्या धारा 338 – किसी व्यक्ति को ऐसी चोट पहुंचाना जिससे उसकी जान को खतरा हो  लखीमपुर से बड़ी खबर मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!