लखीमपुर खीरी रवि गुप्ता ने नवरात्रि पंडाल में पहुंचकर पूजा संपन्न की
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
लखीमपुर खीरी : (अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 11 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।
लखीमपुर खीरी रवि गुप्ता ने नवरात्रि पंडाल में पहुंचकर पूजा संपन्न की
लखीमपुर खीरी 137विधानसभा पलियारवि गुप्ता ने नवरात्रि पंडाल में पहुंचकर पूजा संपन्न की ,नवरात्रिय के शुभअवसर पर *मोहल्ला रंगरेजान -२ मेंचलरहे*मॉदुर्गापूजनएंवश्रीरामचरितमानसकथा* के चतुर्थ दिन के कार्यक्रम में पहुचे *पलिया विधानसभा 137 के लोकप्रिय जन प्रिय एवं क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी ,भाजपा नेता हमारे रवि गुप्ता नेपूजाअर्चनाआरती कर मातारानी पर फूलों की माला चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। नवरात्रि पर मोहल्ला रंगरेजान -2 में मां दुर्गा पूजन एवं श्री रामचरित मानस कथा का आयोजन किया गया, जहां चतुर्थ दिन नवरात्र पर राम कथा में आरती रवि गुप्ता द्वारा किया गई, जहां पर रवि गुप्ता के साथ एडवोकेट विजय बाजपेई जी सतीश श्रीवास्तव जी, आर पी भाष्कर जी मौजूद रहे व मोहल्ला रंगरेजान-२ में *दुर्गा पूजन व राम कथा का आयोजन- रामपाल श्रीवास्तव जी, मनोज कुमार गुप्ता जी, मनीष गुप्ता जी, आशीष रंजन जी,मनोज राठौर जी,विपनेश गुप्ता जी,प्रवीन राठौर जी ,जगदीश प्रसाद जी,शेखर श्रीवास्तव जी, शुशील ठाकुर,नारद चाचा,विनोद राठौर, ,विक्रम राठौर, संजय श्रीवास्तव, ,संदीप राठौर,सत्रोहन,पिन्टू राठौर जी, अनिल जी,सुमित जी,राजू जी,राजेन्द्र जी,सोनू पाल जी, कल्लू भईया जी, अजय गुप्ता जी, गोपाल भइया जी, राहुल जी, तथा समस्त वार्ड वासीयो ने भब्य आयोजन कराया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |