चिन्हारपुर दबंग प्रधान ने दिखाई दबंगई मनरेगा मजदूर को पीट-पीटकर किया बेहाल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

चिन्हारपुर दबंग प्रधान ने दिखाई दबंगई मनरेगा मजदूर को पीट-पीटकर किया बेहाल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
चिन्हारपुर : ( उमेन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – अक्टूबर – 2021-बुधवार ।


                              चिन्हारपुर दबंग प्रधान ने दिखाई दबंगई मनरेगा मजदूर को पीट-पीटकर किया बेहाल

दबंग प्रधान ने दिखाई दबंगई मनरेगा मजदूर को पीट-पीटकर किया बेहाल मनरेगा मजदूर ने थाना प्रधान में किया शिकायत जिस पर थाना प्रधान ने मनरेगा मजदूर बबलू वर्मा की डॉक्टरी करा कर किया एनसीआर दर्ज एनसीआर दर्ज होने की सूचना जैसे ही चिनार पुर के प्रधान संदीप वर्मा को लगी संदीप वर्मा अपने गुंडों के साथ मनरेगा मजदूर बबलू वर्मा के घर जाकर बबलू वर्मा की मां और उसकी पत्नी को लाठी-डंडों से व लात घुसो से मार-मार कर किया अधमरा। ग्रामीणों की मदद से किया गया बीच बराव।एंबुलेंस की मदद से पीड़ितों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया ।मजदूर बबलू वर्मा की पत्नी ने जिसकी लिखित शिकायत थाना प्रधान में की तो प्रधान के खिलाफ थाना प्रधान पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली जिसकी f.i.r. संख्या 285 /2021 अंतर्गत धारा 323, 452 506 आईपीसी में दर्ज कर लिया गया। मनरेगा मजदूर की पत्नी प्रतिमा वर्मा जो निवासी ग्राम चिनार पुर पोस्ट गणेशपुर थाना प्रधान खीरी की निवासी है ने थाना फरधान को बताया कि दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को समय करीब 1:00 बजे मनरेगा के मजदूरी के अवैध वसूली को लेकर एक दिन पहले प्रधान द्वरा मेरे पति को मारमार कर दीवाल में लड़ाकर सिर फोड़ डाला था पुलिस ने सही कारवाही नही की केवल एन सी आर दर्ज किया जिससे प्रधान का हौसला बढ़ गया और पुनः वारदात को अंजाम दे डाला।जान से मारने की नीयत से मेरे दरवाजे पर गांव के ही ग्राम प्रधान संदीप वर्मा पुत्र तुलसीराम सतेंद्र पुत्र संदीप वर्मा अखिलेश हुआ अमितेश पुत्र शंभू दयाल एक राय होकर आये जिनका निवासी मोहल्ला राजगढ़ लखीमपुर खीरी के हैं सभी लोग हथियार से लैस होकर व मिलकर आए और मेरे मकान को घेर लिया और मुझे वह मेरी सास को लात घुसा व डंडों से मारा पीटा और अंदरूनी संदीप पुत्र तुलसीराम वह अखिलेश पुत्र शंभू दयाल अपने हाथों में तमंचा लहराते हुए हमारे घर में घुस आए और हम लोगों को मारा पीटा और धमकी दी है और जान से मारने की धमकी दी ।थाने में लिखित शिकायत की व थानेदार महोदय जी से निवेदन है कि प्रार्थी की बात सुनकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें थाना प्रधान की पुलिस तत्काल प्रभाव से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के बाद लगातार दबिश दे रही है। लेकिन अभियुक्त गण फरार है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!