अयोध्या गांव में शारदीय नवरात्र मां कामाख्या देवी मंदिर में लगा दर्शनार्थियों का मेला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – अक्टूबर – 2021-बुधवार ।
अयोध्या गांव में शारदीय नवरात्र मां कामाख्या देवी मंदिर में लगा दर्शनार्थियों का मेला
अयोध्या जिले की तहसील बीकापुर क्षेत्र तारुन विकास खण्ड अंतर्गत फतेहपुर कमासिन गांव में शारदीय नवरात्र मां कामाख्या देवी मंदिर में लगा दर्शनार्थियों का मेला दर्शनार्थियों व पुजारी द्वारा बताया जा रहा है श्री माता कामाख्या देवी के दरबार में जो कोई भक्त अपनी मनौती लेकर आता है मां कामाख्या उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं मां कामाख्या देवी का इतिहास रहा है जिस के संदर्भ में पुजारी ने अवगत कराते हुए बताया कि अनादिकाल में जंगल हुआ करता था ,जहां मंदिर स्थापित है,जहां अनादिकाल में ग्वाल द्वारा गाय चराते वक्त सभी गाय बीमार पड़ गई जान निकलने की नौबत आ गई जिससे परेशान ग्वाला ने देवी मां से विनती करते कहा मेरी सभी गायों को ठीक कर दो देवी मां, ।इसके बाद सभी गायों को मां भगवती ने ठीक किया, जिसके प्रति देवी मां चर्चा चोरो तरफ फैल गई,उसके बाद मां भगवती कामाख्या देवी प्रचलित हुआ, मंदिर में देवी मां की सोने के मूर्ति स्थापित की गई थी, मूर्ति को लेकर चर्चा है की माता की मूर्ति चोरी करने की नियत से चोरों मूर्ति को खोदना चाहा तो मूर्ति धीरे धीरे जमीन में धसना शुरू हो गई एक क्रम चलता रहा, चोरों मूर्ति की चोरी करने मे असफल हुए उनका हौसला पस्त हो गया सुबह-सुबह होने की स्थिति पैदा हो गई उसके बाद चोरों ने बिना मूर्ति चोरी किए ही बैरंग वापस चले गए जिसका अंश अभी है,जिसे लाेग देख सकते है जिसके संदर्भ में मंदिर के़ पुजारी अवगत कराया जो भक्त मां कामाख्या देवी मां भगवती की जो भक्त दर्शन पूजन कर मनौती करते हैं उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है जिस के संदर्भ में कई श्रद्धालुओं ने भी इस बात की पुष्टि की है। फिलहाल हमारा चैनल व समाचार पत्र इस बात की पुष्टी नही करता है ,न ही किसी के भावनाओं को ठेस पहुंचाता है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |