मैनपुरी मंदिर में पूजा करने गई दलित किशोरी को श्रवणों ने अभद्रता करते हुए घसीट कर बाहर निकाला – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी मंदिर में पूजा करने गई दलित किशोरी को श्रवणों ने अभद्रता करते हुए घसीट कर बाहर निकाला

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मैनपुरी : ( सुजाउददीन – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 13 – अक्टूबर – 2021-बुधवार ।


                  मैनपुरी मंदिर में पूजा करने गई दलित किशोरी को श्रवणों ने अभद्रता करते हुए घसीट कर बाहर निकाला

 

मंदिर में पूजा करने गई दलित किशोरी को श्रवणों ने अभद्रता करते हुए घसीट कर बाहर निकाला पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की शिकायत मैनपुरी। अगर हिंदू धर्म की बात की जाए तो मान्यता है कि हिंदुत्व भावना रखने वाले देवी-देवताओं पर आश्रित रहते हैं और उनकी पूजा अर्चना कर देवताओं के प्रति श्रद्धा भाव रखते हैं। इस समय नवदुर्गा चल रहे हैं तो सभी दुर्गा पूजा करने के लिए मंदिरों में देवी दर्शन के लिए और उनकी पूजा करने के लिए श्रद्धालु और भक्तों की प्रतिदिन भीड़ मरती हुई नजर आ रही है। लेकिन एक गांव में बने देवी मां के मंदिर में पूजा करने गई एक दलित किशोरी को श्रवण जाति के लोगों ने किशोरी के साथ अभद्र करते हुए उसे मारपीट करते हुए घसीटते हुए मंदिर से बाहर कर दिया। मंदिर में पूजा करने से रोकने पर पीड़ित किशोरी के पिता ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देते हुए शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है। पूरा मामला जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम बमरौली का है। इस गांव के रहने वाले जयवीर सिंह जाटव की 13 वर्षीय पुत्री साधना बीते 9 अक्टूबर को शाम के लगभग 7 बजे मंदिर में देवी मां की पूजा करने गई थी। जहां मौजूद सुदीप कुमार चौहान उसके अन्य तीन साथियों ने उसके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जमकर गालियां दी, उसके साथ अभद्र व्यवहार किया, इतना ही नहीं उस किशोरी को मंदिर से घसीटते हुए बाहर निकाल दिया। इस संबंध में पीड़ित और उसके पिता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। और दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!