ग्राम पंचायत कोरिया चमरू विकास क्षेत्र लखीमपुर खीरी में बने पंचायत घर पर ग्राम पंचायत सेक्रेट्री नेहा पाण्डेय व प्रधान सुनीता देवी पत्नी जगजीवन की मिलीभगत से ग्राम पंचायत घर पर कब्जा
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कोरैया चमरू -लखीमपुर : ( उमेंद्र वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 15 – अक्टूबर – 2021-शुक्रवार ।





ग्राम पंचायत कोरिया चमरू विकास क्षेत्र लखीमपुर खीरी में बने पंचायत घर पर ग्राम पंचायत सेक्रेट्री नेहा पाण्डेय व प्रधान सुनीता देवी पत्नी जगजीवन की मिलीभगत से ग्राम पंचायत घर पर कब्जा।
सरकारी नियमों को ताक पर रखकर प्रधान प्रधान पति ने किया पंचायत घर पर कब जा पंचायत घर में भूसा रखकर कब्जा यही नहीं आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत में भैंस भी बांध रखी है ग्राम प्रधान के परिवार के लोगों ने ग्राम पंचायत घर में कोई साफ सफाई नहीं नहीं हुई है और ना ही यहां इस ग्राम सभा में पंचायत कर्मी कोई इस समय नियुक्त है पूर्व में राजेंद्र इस ग्राम सभा के सफाई कर्मी थे जो इस समय विकास भवन में अटैच है इस संबंध में ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन उच्च अधिकारी अपनी आंख पर पट्टी बांधे हुए हैं अपने नींद से नहीं सो कर जाग रहे हैं । एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी पूरे भारत में उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं वहीं इस ग्रामसभा की हालत देखते बनती है चारो तरफ गंदगी गंदगी फैली हुई है । पंचायत भवन में भैंस बंधी हुई है जिसका गोबर चारों तरफ फैला हुआ है सफाई कर्मी महीनों से है नदारत । ग्राम पंचायत अधिकारी गांव में झांकने तक नहीं आते हैं जबकि शहर से ग्राम पंचायत केवल 5 किलोमीटर की दूरी पर हैं। ग्राम पंचायत क्षेत्र के विधायक भी बीजेपी के और जिला पंचायत भी बीजेपी के हैं उन्होंने भी कभी इस गांव में जाने की सुध नहीं ली ।
ग्राम पंचायत- कोरिया चमरू ,विकास क्षेत्र लखीमपुर, जनपद लखीमपुर खीरी हालात है बद से बदतर 
इसी गांव में एक दूसरा प्रकरण सामने आया है ग्राम ग्राम करैया चमरू में नाली न होने की वजह से चारों तरफ रोड पर जलभराव की स्थिति है ।जिससे ग्रामीणों का आना जाना है
दूभर आपको बताते चलें कि ग्रामीणों ने बताया कि सुधीर के मकान से प्राथमिक विद्यालय तक पक्की नाली न होने की वजह से लोगों के घरों का पानी सड़क पर आ जाता है जिससे आने जाने में बहुत होती है दिक्कत । गंदी नाली का पानी सड़क पर आ जाने से गांव में फैल रही है बीमारी । ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से कई बार ग्रामीणों ने शिकायत किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस महामारी के युग में ग्रामीणों को आशंका है कि कोरोनावायरस
डेंगू , मलेरिया व अन्य बीमारी फैलने के आशंका बनी हुई है । ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारी आकर ग्राम सभा को चेक करें और यहां साफ-सफाई का प्रबंध करें व स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण गांव ग्राम सभा को स्वच्छ रखने के लिए समुचित पानी का निकास बनाए रखने के लिए नाली बनवाने का प्रबंध करें ।
स्वच्छ भारत अभियान
स्वच्छ भारत अभियान
ग्राम पंचायत- कोरिया चमरू ,विकास क्षेत्र -लखीमपुर ,जनपद लखीमपुर खीरी हालात है बद से बदतर Dt.15-10-2021
and
and
ग्राम पंचायत कोरिया चमरू विकास क्षेत्र लखीमपुर जनपद लखीमपुर खीरी हालात है बद से बदतर Dt.15-10-2021


and
ग्राम पंचायत- कोरिया चमरू ,विकास क्षेत्र -लखीमपुर ,जनपद लखीमपुर खीरी हालात है बद से बदतर Dt.15-10-2021
स्वच्छ भारत अभियान
कोरैया चमरू –जनपद लखीमपुर खीरी : ब्यूरो रिपोर्ट -उमेंद्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |