कुशीनगर में किशोर की निर्ममता से हत्या जाच में जुटी पुलिस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कुशीनगर में किशोर की निर्ममता से हत्या जाच में जुटी पुलिस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कुशीनगर : (जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 16 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।


                                        कुशीनगर में किशोर की निर्ममता से हत्या जाच में जुटी पुलिस

कुशीनगर में किशोर की निर्ममता से हत्या,जाच में जुटी पुलिस ।कुशीनगर कुशीनगर जिले के सेवरही नगर के चीनी मिल पार्किंग ग्राउंड में एक 15 वर्षीय किशोर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के गले और शरीर पर चाकुओं के निशान देखे गए हैं । मृतक की पहचान सेवरही नगर के वार्ड नंबर-1 अंबेडकरनगर का रहने वाले ऋतिक के रूप में हुई है जो बांसफोड़ जाति से ताल्लुक रखता था। घटना को अंजाम देने वाले लोगों या कारणों का अभी कोई पता नहीं चल सका है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार सेवरही वार्ड नंबर 1 अंबेडकर नगर मे रहने वाले बॉस फोड़ जाति से ताल्लुक रखने वाले चर्चित व्यक्ति बाबूलाल का 15 वर्षीय पोता ऋतिक पुत्र परदेसी एक निजी स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था जो बुधवार की शाम अपने दोस्तों के साथ दशहरा का मेला घूमने घर से निकला था। देर रात तक घर नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई। उन्होंने उसे फोन लगाने की कोशिश की पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था । चुकी घर में ही वैवाहिक कार्यक्रमों की तैयारी चल रही थी जिसको लेकर सभी परिजन तैयारियों में जुटे हुए थे इसलिए पहले किसी ने ज्यादा ध्यान नही दिया। आधी रात से जब ज्यादा समय बीतने लगा तब परिजनो की चिंता बढ़ी। उसे खोजने की भरसक कोशिश किया लेकिन रितिक का कहीं पता ना चल सका। गुरुवार को सुबह में रितिक का लाश सेवरही पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर चिनी मिली पार्किंग ग्राउंड में निर्ममता से हत्या कर फेके जाने की सूचना मिली। ऋतिक के शरीर पर चाकुओं से गोद कर हत्या किए जाने के कई निशान बने हुए थे। ऋतिक की मौत के सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और वह रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे । लोगों ने बताया की बृहस्पतिवार को सुबह जब लोग पार्किंग ग्राउंड की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि एक शव को कुछ जानवरों के झुंड नोच रहे हैं पास पहुंचे लोगो ने देखा एक लड़के का शव है जिसके शरीर पर दर्जनों चाकू के निशान दिख रहे हैं । जिसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुशीनगर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच जायजा लिया । परिवार वालों से बात करते हुए कई बिंदुओं पर जानकारी ली और जल्द मामले के खुलासे की बात कही।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

You may have missed

error: Content is protected !!