जयपुर दुदु रैगर समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति का गठन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
जयपुर : (रघुनाथ सुकरिया – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 18 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।
जयपुर दुदु रैगर समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति का गठन
दुदु रैगर समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति का गठन विधायक बाबूलाल नागर के खिलाफ लामबंद हुई रैगर समाज,प्रधान उगन्ता सुकरिया के साथ उपेक्षा करने के कारण रैगर समाज गुस्से में रेगर समाज सामुदायिक भवन दूदू में समाज की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। रैगर समाज की एकता अखंडता संघर्ष और विकास के लिए सर्वसम्मति से रैगर समाज स्वाभिमान संघर्ष समिति का गठन किया गया इस समिति का सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री मोहनलाल सांटिवाल निवासी दूदू को बनाया गया संरक्षक मुकेश कुमार गाडेगांवलिया पत्रकार एवं श्री श्रवण नवल दूदू को बनाया गया अन्य पदों में महामंत्री श्री राम सहाय जाजोरिया महिला उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जी बासीवाल ओर पोखर मल सोंकरीया को बनाया गया आगामी मीटिंग में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। समिति के मुख्य उद्देश्य इस प्रकार हैं 1.विधायक बाबूलाल नागर द्वारा मोजमाबाद प्रधान उगंता सोंकरीया को उनके राजनीतिक अधिकारो से वंचित रखने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों का सामना करना और उनको मान सम्मान हक अधिकार दिलवाना। 2.समाज की एकता के लिए प्रयास करना जहां भी समाज के साथ ज्यादती हो उसका मुकाबला करना।ओर न्याय दिलवाना। 3. रेगर समाज की शैक्षणिक भौतिक राजनीतिक उन्नति और एकता का प्रयास करना। मीटिंग मे मोजमाबाद प्रधान उगंता सोंकरिया, महला सरपंच राजकुमार जाजोरिया, श्री राम सहाय जाजोरिया, मुकेश कुमार गाड़ेगावलिया पत्रकार, श्रवण कुमार नवल,मोहन सांठीवाल,बाबूलाल बांसीवाल, हरिनारायण सोंकरीया, इंद्राज साठिवाल, जीतू रेगर, मुकेश गुसाईंबाल,मुकेश पेंटर, एवं दूदू विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव से प्रतिनिधि समाज बंधु उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |