मेरठ संयुक्त किसान मोर्चा ग्राम दबथुवा में करनाल हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मेरठ : (राजीव नानू – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 18 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।
मेरठ संयुक्त किसान मोर्चा ग्राम दबथुवा में करनाल हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किया
मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दबथुवा में करनाल हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किया गया है संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को जगह-जगह किसानों ने केंद्र सरकार व यूपी सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया दरअसल किसान संगठन पिछले 10 महीनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तीनो कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं इसी के चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार को केंद्र सरकार व यूपी सरकार का पुतला फूंकने का कार्यक्रम तय किया था इसी कार्यक्रम के तहत किसान संगठन के लोगों ने मेरठ करनाल हाईवे पर केंद्र सरकार व यूपी सरकार का पुतला फूंकते हुए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की साथ ही केंद्र सरकार व यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और पुलिस की मौजूदगी में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया गया है पुलिस खड़ी रही तमाश बिन और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे भी जोर-शोर लगाए गए हैं और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार व यूपी सरकार पर खूब तीखे तीर भी चलाएं गये और कुछ पुलिसकर्मी तो विरोध प्रदर्शन कर लोगों के साथ में फोटो खिंचवाने के चक्कर में भी लगें रहें थे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |