मैनपुरी किसान ने रस्सी समझकर हाथ से पकड़ लिया सांप के डंसने से मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
मैनपुरी : (अवनीश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 18 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।
मैनपुरी किसान ने रस्सी समझकर हाथ से पकड़ लिया सांप के डंसने से मौत
मैनपुरी किसान ने रस्सी समझकर हाथ से पकड़ लिया सांप, डंसने से मौत सांप भी मरा मैनपुरी मैनपुरी में सांप के डंसने से एक किसान की मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि किसान ने रस्सी समझ सांप को पकड़ लिया था। तभी सांप ने उसे डंस लिया।मैनपुरी जिले में खेत पर जा रहे किसान की साइकिल के पहिए में सांप फंस गया। किसान ने रस्सी समझकर सांप को जैसे ही हटाया, उसने किसान को डंस लिया। इससे किसान की मौत गई। परिजनों के अनुसार अंधेरा होने की वजह से किसान सांप को नहीं देख पाया और उसे रस्सी समझ बैठा। थाना घिरोर के नगला रामा निवासी किसान चंद्रभान (48) साइकिल से शुक्रवार की देर शाम खेत पर जा रहा था। परिजनों के अनुसार रास्ते में अचानक साइकिल के पहिये में सांप फंस गया। इससे साइकिल भारी चलने लगी। रात के अंधेरे में चंद्रभान सांप को नहीं देख पाया। वह रस्सी समझा। पहिये में फंसकर सांप की भी मौत रस्सी फंसने की आशंका के चलते निकालने के लिए पहिये में हाथ डाल दिया। इससे सांप ने उसे डस किया। किसी तरह किसान घर पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं पहिया में फंसकर सांप ने भी दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शनिवार को किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजन लाए सांप साइकिल के पहिया में फंसने से सांप भी अधकुचला सा हो गया। इससे वह भी मर गया। किसान के शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर एक थैली में सर्प लेकर आ गए। पोस्टमार्टम हाउस में एकत्रित हुए लोगों में मरे हुए सांप को देखने की होड़ लगी रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |