कासगंज ग्राम पंचायत खतोली ग्राम खतोली में जन जागरूक रैली का आयोजन किया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कासगंज ग्राम पंचायत खतोली ग्राम खतोली में जन जागरूक रैली का आयोजन किया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कासगंज : ( रवीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 18 – अक्टूबर – 2021-सोमवार ।


                             कासगंज ग्राम पंचायत खतोली ग्राम खतोली में जन जागरूक रैली का आयोजन किया
सहावर कासगंज जल जीवन मिशन के तहत जनहितकारी सेवा समिति राम नगर अलीगढ़ द्वारा सहावर विकासखंड के ग्राम पंचायत खतोली ग्राम खतोली में जन जागरूक रैली का आयोजन किया गया इसमें ग्राम वासियों से जल संरक्षण की अपील नारों के माध्यम की गई जल है तो कल है जल बचाना बहुत जरूरी आगे होगी परेशानी आओ आओ जल संरक्षण करें जैसे नारे गूंज रहे थे रैली गॉव के सरकारी स्कूल प्रारंभ होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली ।प्रधान आवास पर समापन हुई । इसके बाद हैंड बॉस कराया के हाथ धोने का सही तरीका बताया इसके बाद ग्राम वासियों के साथ समस्याओं को लेकर चर्चा की. महिला व पुरूषो की बैठक की गई ।आईएसए राजीव कुमार शाक्य ने जल सरंक्षण के तरीके बताये। और जल जीवन मिशन के बिषय मे ग्रामीणो जानकारी देते हुए तालाबों का संरक्षण किया जाए डाला उन्होंने कहा कि तालाब से हमें रोजगार भी प्राप्त हो सकता है तालाब के अंदर सिंघाड़े की फसल या मछली पालन भी कराया जा सकता है हमारे लिए पानी की की एक एक बूंद कीमती है हमें जल का संरक्षण कर अपना सुनहरा भविष्य बनाना है इस अवसर पर ग्राम प्रधान आरिफ अली मु0सैफ रिजवान अली डा 0सारिक सकिला बबेगम,अंगूरी बेगम, आशा बेबी बेगम,संजय सिंह ग्राम वासी आदि लोग उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!