जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/माननीय जनपद न्यायाधीश  ज्ञान प्रकाश तिवारी के  विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित  – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/माननीय जनपद न्यायाधीश  ज्ञान प्रकाश तिवारी के  विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित 

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या: ( फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 24 – अक्टूबर – 2021-रविवार ।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/माननीय जनपद न्यायाधीश  ज्ञान प्रकाश तिवारी के  विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित 

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/माननीय जनपद न्यायाधीश, फैजाबाद श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत बीते दिनांक 22.10.2021 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद श्रीमती रिचा वर्मा द्वारा हिन्दू इण्टर काॅलेज, रूदौली, अयोध्या में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित की गयी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/माननीय जनपद न्यायाधीश  ज्ञान प्रकाश तिवारी के  विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद श्रीमती रिचा वर्मा द्वारा बालिकाओं को उनके अधिकार जैसे शिक्षा का अधिकार, स्वतंत्रता पूर्वक रहने का अधिकार के संबंध जागरूक किया गया तथा महिलाओं के खिलाफ हो रहे अन्याय के विषय, महिला सशक्तिकरण व दहेज संबंधी कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी एवं बालिकाओं को दी जा रही निःशुल्क विधिक सेवाओं एवं उनके हित में बनाये गये तमाम कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
शिविर में तहसीलदार रूदौली श्रीमती प्रज्ञा सिंह, हिन्दू इण्टर काॅलेज के प्राधानाचार्य श्री राम प्रिय शरण सिंह, सभासद श्री रामस्नेही, छात्र-छात्रायें एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।तत्पश्चात सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रिचा वर्मा द्वारा संत भीखादास महाविद्यालय महोली मिल्कीपुर अयोध्या में शिविर आयोजित की गयी। शिविर में सचिव ने ग्रामवासियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही निःशुल्क सेवाओं के बारे में बताया गया तथा उन्हें विधिक रूप से जागरूक किया गया।शिविर में तहसीलदार मिल्कीपुर श्री हेमन्त कुमार गुप्ता, संत भीखादास महाविद्यालय के प्राधानाचार्य श्री नकछेद तिवारी, ग्राम प्रधान, लेखपाल, छात्र-छात्रायें एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।
इसी अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी एवं सचिव श्रीमती रिचा वर्मा के दिशा-निर्देंशन में तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा बातें दिनांक 22.10.2021 को अमृत महोत्सव डोर-टू-डोर प्रोग्राम कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 64 ग्राम सभाओं में जाकर 94680 लोगों को विधिक जानकारी दी गयी एवं 52 ग्राम सभाओं में शिविर लगाकर 70232 लोगों को सरकार एवं न्यायालय द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कुल 23 बंदियों को विधिक सहायता प्रदान की गयी एवं सचिव द्वारा तहसील रूदौली के सभागार में तहसील के सभी लेखपालों के साथ मीटिंग की गयी जिसमें लेखपालों को डोर-टू-डोर प्रोग्राम के अन्तर्गत घर- घर जाकर लोगों को विधिक रूप से जागरूक करने के लिए निर्देशित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/माननीय जनपद न्यायाधीश  ज्ञान प्रकाश तिवारी के  विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित

न्यूज रिपोर्ट ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या की खास रिपोर्ट ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!