लखीमपुर खीरी जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया का कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य विदाई समारोह आयोजित हुआ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया का कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य विदाई समारोह आयोजित हुआ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
लखीमपुर खीरी : (उमेन्द्र वर्मा – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 30 – अक्टूबर – 2021-शनिवार ।


लखीमपुर खीरी जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया का कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य विदाई समारोह आयोजित हुआ  

कलेक्ट्रेट में अफसरों ने दी निवर्तमान डीएम को विदाई अफ़सर बोले, याद रहेगा आपका शानदार नेतृत्व, आगे भी उनके नेतृत्व में किसी मोड़ पर काम करने की जताई इच्छा लखीमपुर खीरी 29 अक्टूबर 2021 शुक्रवार को खीरी जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया का कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य विदाई समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में एसपी विजय दुल, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह समेत सभी अधिकारी कर्मचारियों ने निवर्तमान डीएम को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, बुके एवं अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।निवर्तमान डीएम ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले उन लोगों के प्रति आभार जताया। जिन्होंने उनके साथ टीम भावना के साथ काम किया। उन्होंने अपने कार्यकाल की कुछ यादों को साझा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से जिलें में कार्यो का संचालन किया। आगे कहा कि सभी उपलब्धियों का पूरा श्रेय उन अधिकारियों और कर्मचारियों को जाता है, जिन्होंने मेरे नेतृत्व में मेहनत से अपना काम किया। विकास योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने में जिले के हर नागरिकों का जो सहयोग मिला, वो हमेशा याद रहेगा। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अफसरों के बेहतरीन कामकाज को गिनाया और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति से कोई काम असंभव नहीं है। अफसर आगे भी बेहतरीन काम करके अच्छा प्रदर्शन करें। सभी लोग मेहनत से आगे बढ़े, उनकी यही कामना है।एसपी विजय दुल ने कहा कि निवर्तमान डीएम आदर्श व्यक्तित्व के धनी व कुशल प्रशासक है। मेरा परम सौभाग्य है कि सर के मार्गदर्शन में काम किया। इस दौरान उन्हें पूरा सहयोग मिला। उन्होंने संयम और सूझबूझ के साथ पूरी टीम भावना के साथ जिले को बेहतरीन नेतृत्व प्रदान किया। जिले में घटित तिकुनिया की समस्या पर जिस प्रकार से काबू पाया, पूरे वातावरण को सामान्य किया, वह काबिले तारीफ है। अपने कार्यों से उन्होंने सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। वह जिले के लिए मिसाल एवं प्रेरणा स्रोत है।सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि डीएम से उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक दक्षताओं व विधाओं को सीखा है। वह मेहनती, कर्मठ, जुझारू प्रवृत्ति के अधिकारी है, उनके पास प्रशासनिक व सामाजिक अनुभवों का अपार भंडार है। उनका कार्यकाल सकारात्मक दृष्टिकोण व यादगार पारी के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने बाढ़ की समस्या से सूझबूझ, कठिन परिश्रम से फील्ड में बेहतर नेतृत्व से निपटा। उनके नेतृत्व में जिले की रैंकिंग में कई पायदान की छलांग लगाई। सीडीओ ने कहा कि वह विश्वास दिलाते हैं कि जो दिशा निर्देश एवं लाइन आफ एक्शन उन्होंने दिया है उस पर काम करते रहेंगे।एडीएम ने डीएम के कार्यकाल की ना केवल सराहना की बल्कि बताया कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें उनके नेतृत्व में काम करने का मौका मिला। डीएम ने दक्षता कुशलता एवं प्रशासनिक सूझबूझ से बड़ी से बड़ी समस्याओं को अपने बेहतरीन नेतृत्व से परास्त किया। पूरा जिला उनके कार्यकाल को स्वर्णिम नेतृत्व के रूप में याद रखेगा। कार्यक्रम को सीएमओ डॉ शैलेंद्र भटनागर, डीसी मनरेगा, पीडी केके पांडेय, एसडीएम पलिया डॉ अमरेश कुमार मौर्य ने भी डीएम के बेहतरीन नेतृत्व एवं कार्यकाल को रेखांकित किया। कार्यक्रम में सभी एसडीएम, सभी खंड विकास अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!