अयोध्या अयोध्या में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

अयोध्या अयोध्या में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
अयोध्या : (फूलचन्द्र – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 01 – नवंबर – 2021-सोमवार ।


             

             अयोध्या अयोध्या में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

31 अक्टूबर 2021 महिमा पटेल इंटर कॉलेज पलिया गोवा करौंदा मसौधा अयोध्या में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई,भारत रत्न लौह पुरुष स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा प्रथम गृह मंत्री एवं अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्रधानाचार्य श्री ईश्वरदीन पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए किया तत्पश्चात कालेज की प्रबंधक श्रीमती गीता पटेल ने सरदार पटेल की प्रतिमा के सामने धूप दीप प्रज्वलित करते हुए उन्हें नमन किया तथा प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात कालेज के वरिष्ठ अध्यापक श्री एस.एन. सिंह सहित सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं एवं बच्चों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया इस वक्त कालेज परिसर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल अमर रहे,भारत माता की जय आदि नारों से गूंज उठा उक्त अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में सरदार पटेल की जीवनी तथा राष्ट्र हित में उनके द्वारा किए गए योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस महामानव का जन्म 31 अक्टूबर सन 1875 ई को गुजरात में हुआ था इनके पिता का नाम झवेर भाई पटेल एवं माता का नाम लाडबाई था 15 दिसंबर सन 1950 में इनका निधन हो गया ये स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री,गृह मंत्री भी बने ये एक अधिवक्ता के साथ ही बहुत बड़े राजनेता भी थे इन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई तथा 565 देशी रियासतों का एकीकरण करके ऐतिहासिक कार्य करके अखंड भारत के निर्माता कहलाए जब तक यह दुनिया रहेगी तब तक सरदार बल्लभ भाई पटेल का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता रहेगा इसके बाद कालेज के वरिष्ठ अध्यापक श्री एसएन सिंह ने सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला बच्चों ने देश गीत स्वागत गीत गाते हुए सरदार पटेल को याद किया कार्यक्रम का समापन कालेज की प्रबंधक श्रीमती गीता पटेल ने उपस्थित सभी जन समुदाय को मिष्ठान वितरित करते हुए किया प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई|

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!