कुशीनगर चोरी के मोटरसाइकिल के साथ सात अंतर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कुशीनगर चोरी के मोटरसाइकिल के साथ सात अंतर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
कुशीनगर : ( जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक– 22 नवंबर – 2021 -सोमवार ।


                     कुशीनगर चोरी के मोटरसाइकिल के साथ सात अंतर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार
चोरी के मोटरसाइकिल के साथ सात अंतर्राज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार चार मोटरसाइकिल तीन अवैध असलहा छः जिन्दा कारतुस व नकद रुपया बरामद कुशीनगर /सलेमगढ़ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सचिन्द्र पटेल के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री फूलचन्द कन्नौजिया के कुशल नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए निरन्तर अभियान प्रचलित है इसी क्रम में जनपद कुशीनगर के थाना तरयासुजान में दिनांक 21.10.2021 को पीड़ित का मोटरसाइकिल तथा 80000/- रुपये छिनने के संबंध में मु0अ0सं0-407/21 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था तथा थाना विशुनपुरा में दिनांक 04.10.2021 को पीड़ित का मोटरसाइकिल छिनने के संबंध में मु0अ0सं0-221/21 धारा 324/392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री सचिन्द्र पटेल द्वारा जनपद में लूटपाट की घटना कारित करने वाले वाले गैंग का पर्दाफाश करने हेतु स्वाट व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर अभियोगों के सफल अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके तहत स्वाट एवं थाना तरयासुजान की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट कर मोटर साइकिल एवं रुपये छीनने वाले अन्तर्राज्यीय गैग के 07 नफर अभियुक्तों को आज दिनांक 21.11.2021 को गाजीपुर बैरियर समऊर रोड थाना तरयासुजान के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है।पूछताछ का विवरण अभियुक्तों द्वारा रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास से एक प्लसर 80,000 रुपये की छिनैती करने तथा लगभग तीन माह पूर्व सलेमगढ पेट्रोल पम्प के पास से सिपाहियों पर गोली चलाकर अपाची छिनने का प्रयास करने एवं डेढ माह पूर्व बिहार राज्य के कटेया बाजार में एक दुकान से पेट्रोल का डिब्बा लेकर भागन के दौरान दुकानदार द्वारा पीछा करने पर उसको गोली मारकर हत्या कारित की गयी थी। अभियुक्तो द्वारा जनपद कुशीनगर के अलावा बिहार राज्य में भी अवैध असलहा दिखाकर मोटर साइकिल छिनने व लूट व हत्या जैसे जघन्य अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया गया है अपराध करने का तरीका पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है जो सुनसान जगहो पर जा रहे व्यक्तियों को निशाना बनाकर अवैध असलहा दिखाकर व फायर कर उनकी मोटर साइकिल व रुपये की लूट करते है तथा गाडियों को कुछ दिन उपयोग करने के बाद उनका नम्बर प्लेट बदलकर कर बेच देते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता 01. शिवम कुमार यादव पुत्र मोहन यादव सा0 फलपुरा थाना जीबीनगर जनपद सिवान बिहार 02. पिंटू चौहान पुत्र राजमंगल चौहान सा0 छितौना थाना कटेया जनपद गोपालगंज बिहार 03. छबीला चौहान पुत्र राजमंगल चौहान सा0 छितौना थाना कटेया जनपद गोपालगंज बिहार 04. सुजीत यादव पुत्र लालबाबू यादव सा0 भंगई सोहागपुर थाना कटेया जनपद गोपालगंज बिहार 05. अभिषेक चौहान पुत्र सीताराम चौहान ग्राम रामकोला चट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर 06. अमरेश गिरी उर्फ शाका पण्डित पुत्र श्रीराम गिरी ग्राम कोईसाखुर्द थाना कटेया जनपद गोपालगंज बिहार 07. रंजीत कुमार मिश्र पुत्र भगवान जी मिश्र सा0 बनकटा थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज विहार।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!