40 साल पुराना मखरज का पुल बन रहा हादसो का सबब, कई लोग गवा चुके है जान, प्रशासन बना अंजान । – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

40 साल पुराना मखरज का पुल बन रहा हादसो का सबब, कई लोग गवा चुके है जान, प्रशासन बना अंजान ।

1 min read
😊 Please Share This News 😊

40 साल पुराना मखरज का पुल बन रहा हादसो का सबब, कई लोग गवा चुके है जान, प्रशासन बना अंजान ।

तीतरो (सहारनपुर) तीतरो सीमा मे मौजूद मखरज के नाम से जाने जाने वाला पुल करीब 40 साल पुराना हो चुका है । जिस कारण यह जर्जर हालत से जूझ रहा है । इस पुल पर आए दिन कोई ना कोई हादसे का शिकार होता रहता है ।


आज सुबह ऊन की ओर से आ रही कार मे तीन युवक सवार थे ।रेलिंग ना होने के कारण कार चालक को इस पुल का अंदाजा नही हुआ और कार फिल्मी स्टाइल मे गहरी खाई मे जा गिरी । गनीमत रही कि इस दौरान कार सवार युवको को

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

सिर्फ मामूली चोटे आई । युवको ने राहगीरो की मदद से क्रेन बुलाकर गाडी को बाहर निकाला । बताते चले कि जहा पर यह पुल स्थित है वहा पर मार्ग मे तीव्र मोड है । जहा इस पुल की हालत जर्जर हो चुकी है । वही इस पुल किसी तरह की रेलिंग, बैरिकेडिंग या सांकेतिक निशान भी नही है । जिस कारण वाहन चालक अचानक तीव्र मोड, व पुल का अंदाजा नही लगा पाते और गहरी खाई मे गिरकर हादसे का शिकार हो जाते है । हालांकि कई बार क्षेत्रवासियो द्वारा शासन को अवगत भी कराया गया । लेकिन परिणाम शून्य ही रहा । जैसे-जैसे जनवरी का महीना नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे ही क्षेत्रवासी इस पुल को लेकर और चिन्तित नजर आ रहे है । क्योंकि जनवरी माह मे कोहरे के कारण अपने से चंद कदम आगे का रास्ता भी नही दिखाई दे पाता तो वाहन चालको के लिए इस पुल का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल हो जाएगा ।रिपोर्ट :- सोनु गौतम सहारनपुर


सहारनपुर में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन -मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा ।


पुलिस ने चार बदमाशों को दबोचा उनके कब्जे से चोरी का माल एवं नगदी बरामद

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

तीतरो/सहारनपुर 8 दिसंबर पुलिस ने बरसी राजबाहा मार्ग पर चार बदमाशों को पकड़ा। उनके कब्जे से नगदी,नलकूप का सामान,315 बोर का तमंचा एंव मोटरसाइकिल बरामद कर चारों को जेल भेज दिया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी गंगोह रिजवान अहमद के निर्देशन में कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा द्वारा गठित टीम ने बरसी राजबाहा मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। कि नानौता की ओर से मोटरसाइकिल रेहड़ा जिसमें तीन लोग बैठे थे। पुलिस को देख कर दूसरे रास्ते को भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा कर तीन बदमाशों को दबोच लिया। और थाने ले आए बदमाश से पूछताछ करने पर बताया कि हम चोरी का माल गांव सांगाढेडा मैं कबाड़ी की दुकान पर बेचते थे। पुलिस ने कबाड़ी नौशाद को भी दबोच लिया कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा ने बताया बदमाश आसिफ पुत्र अफजाल निवासी गुलाम ओलिया गंगोह, मोनिश पुत्र अकबर निवासी महाडी पेट्रोल पंप गंगोह, नौशाद पुत्र महबूब मोहल्ला कुरेशियान गंगोह, सारिक पुत्र शौकीन मोहल्ला गुलाम ओलिया गंगोह को गिरफ्तार किया उनके कब्जे से पंखा, लोहे की सॉफ्ट, नाल, ड्राइवरी, पुलिया, लोहे के सामान के साथ एक देसी तमंचा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर एंव एक मोटरसाइकिल बरामद हुई यह बदमाश मनहोरा, तीतरों का जंगल से नलकूपों का सामान उतार कर कबाड़ी के यहां बेच देते थे बदमाशों से ₹3000 नगदी भी बरामद हुए पुलिस टीम में उप निरीक्षक कुंवर पाल सिंह, उप निरीक्षक राजबहादुर राठी, उप निरीक्षक दीपक कुमार, सिपाही शेखर कुमार, पवन कुमार आदि शामिल थे।


बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) सहारनपुर : ( सोनु गौतम- ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 9 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।


गोरखपुर भीम आर्मी निशुल्क पाठशाला
भीम आर्मी निशुल्क पाठशाला भेला खरग सहजनवा ब्लाक के अंतर्गत भीम आर्मी चीफ बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद जी के साया के साथ रहने वाले उत्तर प्रदेश महासचिव बड़े भाई मोहम्मद आकिब जी के जन्मदिन पर वीडियो कॉलिंग बात करके बच्चों को कॉपी पेंसिल रबड़ सापनर दिया

गया और मोहम्मद आकिब सर जी को बच्चों को दिखाया गया और बड़े भाई चंद्र शेखर आजाद जी के जन्मदिन से भीम आर्मी पाठशाला शुरू किया गया है। प्रेरणा स्रोत जिला अध्यक्ष गोरखपुर बड़े भाई रविंद्र सिंह गौतम जी विकास अंबेडकर।


बसपा कुशीनगर ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के 66 वें महापरिनिर्वाण पर दी अपनी सच्ची श्रद्धांजलि



सुलतानपुर सपा अनु0जाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अजय बौध्द एवं उनके साथियों ने बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रंद्धाजलि अर्पित की।

अजय बौध्द,सुमेर सिंह बौद्ध अनु0जाति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आदि लोगों ने, मानवता के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले, दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के संविधान निर्माता तथा करोड़ों दलितों,

Jitendra Bauddh
Jitendra Kumar Bauddh :Bureau Report-Sultanpur UP

शोषितों और वंचितों के मसीहा भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।और अजय बौद्ध ने कहा बाबा साहेब महान विचारों वाले ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने समाज में व्याप्त भेदभाव को खत्म करने के लिए जीवन में बड़े संघर्ष किये तथा सर्वसमाज की सबसे प्रखर आवाज बने। राष्ट्र निर्माण के सर्वप्रिय लोकतांत्रिक व्यवस्था में उनका योगदान अतुलनीय है।

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

शोषितों और वंचितों के मसीहा भारत रत्न परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया।और अजय बौद्ध ने कहा बाबा साहेब महान विचारों वाले ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने समाज में व्याप्त भेदभाव को खत्म करने के लिए जीवन में बड़े संघर्ष किये तथा सर्वसमाज की सबसे प्रखर आवाज बने। राष्ट्र निर्माण के सर्वप्रिय लोकतांत्रिक व्यवस्था में उनका योगदान अतुलनीय है।               जय भीम । जय भारत ।


गौतम बुद्ध नगर : ( हरीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 7 – दिसंबर – 2021 -मंगलवार ।


जितेंद कुमार बौद्ध पत्रकार BI24NEWS लंभुआ सुल्तानपुर


गौतम बुद्ध नगर 6 दिसंबर बाबा साहब की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन

6 दिसंबर बाबा साहब की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन करते करते हुए ग्राम प्रधान जारचा व पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी राहुल जाटव जी के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का महा पूर्णिमा निर्माण दिवस मनाया गया जिसमें ग्रामवासी मौजूद रहे।

 


बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )

bahujan prerna
Avdesh Kumar 414 Gorakhpur 

गोरखपुर परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के 66 वी पुण्यतिथि पर जिला स्तरीय भाव मिनी श्रद्धांजलि दी 
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रतन युगपुरुष महामानव परम पूज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के 66 वी पुण्यतिथि पर जिला स्तरीय भाव मिनी श्रद्धांजलि एवं संगोष्ठी दिनांक 6 दिसंबर 2021 ओके दीदी सुधीर कुमार भारती मुख्य प्रभारी गोरखपुर मंडल अध्यक्षता माननीय हरीश प्रकाश निषाद। 6 दिसंबर 2021 को बहुजन समाज पार्टी की तथा वाहन में पूज्य बोधिसत्व भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीराव अम्बेकर जी का परिनिर्वाण दिवस सत्यम लांग गोरखपुर में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर कुमार भारती जी रहे (मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मंडल) अपने संबोधन में कहा कि मानव जाति की द्रशा और दिशा बाबा साहब ने बदल दिया ।

 

 

एक घाट पर शेर और बकरी पानी पीने लगे एक वोट का अधिकार बाबा साहब ने दिया चाहे कोई छोटा हो या बड़ा हो साथियों परिनिर्वाण दिवस पर संकल्प लें 2022 में बसपा की सरकार बनाएंगे और सुश्री बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाएंगे विशिष्ट अतिथि ख्वाजा शमसुद्दीन (मुख्य सेक्टर प्रभारी) जी ने कहा कि बाबा साहब जी की देन है कि आज हम सब एक साथ बैठे हैं वरना जाती पाती ऊंच-नीच छुआछूत चरम पर था आज यह खाई बाबा साहब ने पाट दिया जिला अध्यक्ष माननीय कमलेश प्रसाद जी ने भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य को पिंटू कुमार जी को एवं उनके सैकड़ों साथियों को फूल माला पहनाकर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाया एवं स्वागत किया कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिप्रकाश निषाद।

जी मुख्य सेक्टर प्रभारी

गोरखपुर मंडल ने समापन करते हुए कहा कि साथियों सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब मिलकर 2022 में बसपा की सरकार।


गोरखपुर मंडल ने समापन करते हुए कहा कि साथियों सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब मिलकर 2022 में बसपा की सरकार बनाएंगे आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। खजनी प्रभारी माननीय विदयासागर उर्फ छोटू चौरीचौरा प्रभारी प्रत्याशी माननीय वीरेंद्र पांडे सहजनवा प्रभारी माननीय सुधीर सिंह ग्रामीण विधानसभा के प्रभारी दारा सिंह निषाद इन सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखें कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश त्रिपाठी विश्वजीत सिंह अब्दुल मेराज जावेद सिमनानी एवं मनीष राय

नारायण पांडे रमेश पासवान संजय पांडे सतीश चंद्र राम जी संजीव

कुमार ख्वाजा शमसुद्दीन सुरेश भारती राम गति डॉक्टर प्रदीप निषाद राम नयन योगेंद्र बौद्ध लाल जी प्रजापति रामदेव पासवान श्री राम बाबू आनंद गौतम जी खजनी हजारों लोगों के साथ विधानसभा अध्यक्ष एवं सभी जिला सचिव सबवे सेक्टर प्रभारी

पस्थित रहे संचालन माननीय राधेश्याम आदि मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मंडल  ने किया।


#BabasahebAmbedkar जितेंद कुमार बौद्ध पत्रकार BI24NEWS लंभुआ सुल्तानपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!