नीमगांव में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाइन ने मनाया अपना स्थापना दिवस – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

नीमगांव में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाइन ने मनाया अपना स्थापना दिवस

1 min read
😊 Please Share This News 😊

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नीमगांव में मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाइन ने मनाया अपना स्थापना दिवस

दिनांक- 10 – दिसंबर – 2021 -शुक्रवार
मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नीमगांव में मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाइन ने अपना स्थापना दिवस मनाया सभी पदाधिकारियों के उपस्थित वा जनता से अपनी बात रखते हुए उनके अधिकारों से रूबरू करवाया जिला अध्यक्ष ने

Mukesh Bharti
Mukesh Bharti: Chief Editor- Bahujan India 24 News

जनता को हर समस्या में लोगो के साथ में खड़ा रहना का भरोसा दिलाया वही विनय कुमार ने बाबा साहब अम्बेडकर वा सविधान पर प्रकाश डालते हुए अधिकारों के बारे में बताते हुए संविधान की कुछ मुख्य अधिकारोकी जानकारी दी । रामनिवास बेहजम ब्लॉक रिपोर्टर

 

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर नीमगांव में मानवाधिकार इमरजेंसी हेल्पलाइन ने अपना स्थापना दिवस मनाया सभी पदाधिकारियों के उपस्थित वा जनता से अपनी बात रखते हुए उनके अधिकारों से रूबरू करवाया

RamNiwas : Bureau Report -Behjam Lakhimpur

जिला अध्यक्ष नेजनता को हर समस्या में लोगो के साथ में खड़ा रहना का भरोसा दिलाया वही विनय कुमार ने बाबा साहब अम्बेडकर वा सविधान पर प्रकाश डालते हुए अधिकारों के बारे में बताते हुए संविधान की कुछ मुख्य अधिकारोकी जानकारी दी । रामनिवास बेहजम ब्लॉक रिपोर्टर


 

Bahujan News Logo

युवराजदत्त महाविद्यालय लखीमपुर के शिक्षक शिक्षा विभाग में ‘पर्यावरण संरक्षण ‘पर ब्रेनस्टार्मिंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

युवराजदत्त महाविद्यालय लखीमपुर के शिक्षक शिक्षा विभाग में ‘पर्यावरण संरक्षण ‘पर ब्रेनस्टार्मिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार पाल एवं शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियांशी गुप्ता, अर्चना चौधरी तथा शिल्पी गौतम ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।कार्यक्रम में बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्रा आकांक्षा वर्मा ने जलवायु परिवर्तन तथा छात्र जयेंद्र भारद्वाज ने हानिकारक विकिरण की समस्या पर अपने विचार व्यक्त किए। दिनांक- 10 – दिसंबर – 2021 -शुक्रवार

Bahujan News Logo

Amrendra Singh
Amrendra Singh : Mandal Bureau Report-Lucknow

इस अवसर पर बी.एड.द्वितीय वर्ष की छात्रा रुचि वर्मा तथा छात्र मोहम्मद अकबर एवं निखिल चंद्रा ने कविता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसीक्रम में बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रतिष्ठा सिंह एवं पंक्षी अवस्थी तथा छात्र प्रकाश अवस्थी

bahujanindia24newsmukesh bharti Photo
Mukesh Bharti: Chief Editor-बहुजन इंडिया 24 न्यूज़

, रोहित वर्मा तथा सैनिक कुमार ने पर्यावरण विषय पर अपने-अपने विचारों से अवगत कराया
इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति पंत ने पर्यावरण प्रदूषण के मानव पर पड़ रहे दुष्प्रभावों एवं निरंतर बढ़ रहे इलेक्ट्रॉनिक कचरे पर चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे वन्यजीव संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यक्रमों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। वनस्पति विज्ञान के डॉ. सतेंद्र पाल सिंह ने जनसंख्या विस्फोट, शहरीकरण तथा वनों की अंधाधुंध हो रही कटाई पर चिंता व्यक्त की। दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ने पर्यावरणीय संतुलन की आवश्यकता पर बल दिया। वाणिज्य विभाग केएसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डी. एन. मालपानी ने पर्यावरण के प्रति शिक्षकों के कर्त्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए भारत सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए।

Bahujan News Logo

इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनोज मिश्र ने व्यक्तिगत स्वार्थ हेतु प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक दोहन पर चिंता व्यक्त करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु मानवजाति के कर्त्तव्यों से अवगत कराया।एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सत्यनाम ने वनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार पाल ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रकृति के महत्व को समझने एवं ऐसी जीवन शैली अपनाने की सलाह दी जिससे एक स्वस्थ पर्यावरण का सपना साकार हो सके।
अंत में शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल द्विवेदी ने कार्यक्रम में सहभागिता करने वालों सिक्षकों का आभार प्रकट किया एवं छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए ऐसे पर्यावरण निर्माण हेतु संकल्प लेने की सलाह दी जिससे अपने साथ भावी पीढ़ी का भी जीवन सुखमय हो। इसके अतिरिक्त पर्यावरण प्रदूषण के निराकरण हेतु सबसे पहले अपने ‘विचार प्रदूषण’ के निराकरण अर्थात विचारों के शुद्धिकरण की आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पर बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा वर्तिका अवस्थी व छात्र आलोक बाजपेई द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मनोज मिश्र द्वारा किया गया।Bahujan News Logo

डॉ हेमन्त पाल :प्राचार्य-युवराज़ दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय;लखीमपुर खीरी, उ प्र

इसीक्रम में बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रतिष्ठा सिंह एवं पंक्षी अवस्थी तथा छात्र प्रकाश अवस्थी

, रोहित वर्मा तथा सैनिक कुमार ने पर्यावरण विषय पर अपने-अपने विचारों से अवगत कराया।
इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति पंत ने पर्यावरण प्रदूषण के मानव पर पड़ रहे दुष्प्रभावों एवं निरंतर बढ़ रहे इलेक्ट्रॉनिक कचरे पर चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे वन्यजीव संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यक्रमों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। वनस्पति विज्ञान के डॉ. सतेंद्र पाल सिंह ने जनसंख्या विस्फोट, शहरीकरण तथा वनों की अंधाधुंध हो रही कटाई पर चिंता व्यक्त की। दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्रा ने पर्यावरणीय संतुलन की आवश्यकता पर बल दिया। वाणिज्य विभाग केएसोसिएट प्रोफेसर डॉ. डी. एन. मालपानी ने पर्यावरण के प्रति शिक्षकों के कर्त्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए भारत सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए।


Photo Gallery:Bahujan News Logo


लखीमपुर की ताजा खबर। बाढ़ पीड़ितों के राशन किट में घोटाला ।9-12- 2021 ब्रेकिंग न्यूज़ -बसपा ।भाजपा।

Sarvesh Kumar
Sarvesh Kumar :Bureau Report-Lakhimpur UP

दिनांक- 9 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार

लखीमपुर में बाढ़ पीड़ितों के राहत खाद्यान्न में किया गया करोड़ों का घोटाला

Bahujan News Logoलखीमपुर खीरी के तहसील व ब्लॉक धौराहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरगड़ा में बाढ़ पीड़ित खाद्यान्न में उन गरीब असहाय वृद्ध विधवा विकलांग के खाद्यान्न में प्रधान व अधिकारियों ने किया करोड़ों का घोटाला आपको बताते चलें की ग्राम सरगड़ा में गत माह गत शारदा नदी से आई बाढ के कारण पूरी तरह से प्रभावित हो गया था जिसके बाद योगी सरकार ने तुरंत बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत खाद्यान्न सामग्री वितरण किया था जिसमें चावल दाल तेल आलू मसाले आज सामग्री थी असहाय लोगों को दिया गया था जिनके खेतों में अन् नहीं हुआ था और पूरी तरह से सरकार के अधीन हो गए थे जबकि बड़ी चालाकी सेBahujan News Logo प्रधान लेखपाल सिकरेटरी ने इन गरीब असहाय लोगों के खदान सामग्री को ना देकर अमीर लोगों को दिया जो चार पहिया वाहन व पक्के मकान सरकारी नौकर थे जब गरीबों ने लेखपाल से इसकी शिकायत की तो लेखपाल ने खाद्यान्न वितरण का समय नहीं है और कहा खाद्यान्न वितरण आज नहीं कल होगा जबकि टालते टालते इन गरीबों की आंखें पथरा गई और वादे पर वादे किए गए जबकि इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय से किया है और मुख्य विकास अधिकारी से की गई तथा मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर किया देखना है कि अब इन गरीब असहाय लोगों को न्याय मिलेगा कि समय मिलेगा जबकि धानसभा का चुनाव 2022 में होने वाला है देखते रहिए बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ आगे की कार्रवाई के लिए।

 

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 ) : ( सर्वेश कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 9 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।

 


मितौली :ब्लाक स्तरीय गोष्ठी एवमं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीम विधेश व खण्ड विकास अधिकारी चन्दन देव पांडेय ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मितौली रमेश चन्द्र चौधरी, सम्मानित अध्यापक गण, सम्मानित ग्राम प्रधान, सभ्रांत नागरिक मौजूद ।Bahujan News Logo

एसडीम विधेश व खण्ड विकास अधिकारी चन्दन देव पांडेय Dt 10-12-2021
एसडीम विधेश व खण्ड विकास अधिकारी चन्दन देव पांडेय Dt 10-12-2021

मितौली :ब्लाक स्तरीय गोष्ठी एवमं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीम विधेश व खण्ड विकास अधिकारी चन्दन देव पांडेय ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ


दिनांक- 9 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार

11 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत ;  जनपद न्यायाधीशBahujan News Logo

लखीमपुर खीरी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसम्बर 2021 को आयोजित की जा रही है । जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश मिश्रा ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन में आकर अपने वाद का निस्तारण कराएं। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  के निर्देश पर होता है। श्री मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझोते के आधार पर मुकदमो का निस्तारण किया जाएगा।

Janpad Nyaydhish Lakhimpur Kheri UP

इसमें अपील नही होती।राष्ट्रीय लोक अदालत में वे मामले जिसमें मात्र जुर्माने का प्रावधान है।  पारिवारिक वाद, स्टाम्प वाद, बैंक ऋण वसूली, 138 एनआई एक्ट, सिविल वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, उपभोक्ता फोरम वाद,  नगर पालिका कर वसूली से सम्बंधित वाद, आदि  को लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जाएगा । जनपद न्यायाधीश ने कहा कि सुलह समझोते से आपस में कटुता नही होती है। धन बर्बाद होने से  बचता है  । लोक अदालत में पहुचकर लोग इसे सफल बनाएं। प्रेस वार्ता में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कर्णिका अवध भी मौजूद थीं

 



दिनांक- 9 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार

लखीमपुर खीरी में डोडा के साथ पुलिस ने युवक को पकड़ा,भेज दिया जेलBahujan News Logo

Thana Pasgaon

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के

Amrendra Singh
Amrendra Singh :

विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को थाना पसगवां पुलिस द्वारा अभियुक्त रविंद्र पुत्र महिपाल निवासी ग्राम एकघरा थाना पसगवां जनपद खीरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के कब्जे से 600 ग्राम अवैध डोडा चूर्ण बरामद किया है। पसगवां पुलिस ने आरोपित युवक को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

 


जंगल में दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब भट्ठीयों को किया नष्ट

दिनांक- 9 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार

बरवर खीरी:Bahujan News Logo

पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर बरवर पुलिस चौकी द्वारा अभियान चलाकर अभियान के तहत चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अपने हमराहीयों के साथ मुखबिर की सूचना पर जंगल में दबिश दी दबिश के दौरान अवैध कच्ची शराब की भट्ठीयों को देख कर भट्ठीयों को तहस नहस कर तोड़वा दिया नदी से उसपार से आकर मोहम्मदी व बरवर चौकी क्षेत्र का घना जंगल होने के कारण अवैध शराब माफिया जंगल का फायदा उठा लेते हैं बहीं मौके पर मौजूद हजारों लीटर लहन को नष्ट कर दिया और अवैध शराब बनाने वाले उपकरणों को जप्त कर लिया अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने अभियान चला कर रखा है जिससे अवैध शराब माफियाओं के अंदर भय का माहौल बना हुआ है और बरवर चौकी प्रभारी द्वाराBahujan News Logo

Ajaj Ahmad :- Barbar-
Ajaj Ahmad : Bureau Report

दिन हो या रात हो बराबर क्षेत्र में गस्त करते रहते हैं जिससे चोर उचक्कों में दहशत बनी रहती है अभी हाल ही में अवैध शराब बनाने वाले तीन व्यक्तियों को चौकी प्रभारी द्वारा जेल भेजा जा चुका है वही बरवर चौकी प्रभारी का कहना है यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी अवैध शराब बनाने वाले अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी बर्बर चौकी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई अवैध तरीके से धंधा नहीं चलने देंगे ऐसा मानो की बरवर चौकी प्रभारी ने अवैध शराब माफियाओं की नाक में दम कर रखा है इस मौके पर हेड कांस्टेबल उमाशंकर आरक्षी संजय पवन व होमगार्ड विमलेश बाजपेई मौजूद रहे।क्राइम रिपोर्टर एजाज अहमद

Amrendra Singh
Amrendra Singh :

दिनांक- 30 – नवंबर – 2021 -मंगलवार

युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरीBahujan News Logo

सड़क सुरक्षा माह एवं यातायात नियम जागरूकता अभियान के तहत युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ० हेमन्त पाल के दिशा-निर्देशन में दिनांक 30.11.2021 को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में एम०ए० द्वितीय वर्ष की डिम्पल-प्रथम, बी0एस-सी० प्रथम सेमेस्टर की मानसी गुप्ता-द्वितीय व बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की मानसी मिश्रा – तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में एम०ए० द्वितीय वर्ष के शोभित शुक्ला- प्रथम, प्रिया शुक्ला द्वितीय तथा बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की मिस्बाह तृतीय स्थान पर रहीं। इसीक्रम में निबन्ध प्रतियोगिता में बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की निधि द्विवेदी प्रथम, एम0 द्वितीय वर्ष की पूजा शुक्ला द्वितीय तथा बी०ए० प्रथम सेमेस्टर की भूमि सेठ तृतीय स्थान पर रहीं। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ० सुभाष चन्द्रा ने इन प्रतियोगिताओं का संयोजन किया तथा महाविद्यालय की एसो० प्रोफेसर डॉ० नूतन सिंह, डॉ० ज्योति पंत, असि0 प्रोफेसर श्री देशराज वर्मा, श्री मोहम्मद आमिर व डॉ० ओ0पी0 सिंह ने निर्णायक मण्डल ने सदस्य के रूप में व श्री मनोज कुमार एवं श्री दीपक कुमार बाजपेई ने कक्ष निरीक्षक की भूमिका में उपस्थित रहकर प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में सहयोग दिया। प्राचार्य डॉ० हेमन्त पाल ने विजयी छात्र/छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भागीदारी करने के लिए प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया।

डॉ हेमन्त पाल प्राचार्य
युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर खीरी,उ प्र

 


मुरझाए बसपाइयों के चेहरे पर छाने लगी मुस्कान-बाबा साहब की श्रद्धांजलि सभा में उमड़े हुजूम ने पार्टी कार्यकर्ताओं में भरा जोश।Bahujan News Logo

-गांवों में भी चढ़ने लगा सियासी पारा, भटकते वोटरों को सहेजने के लिए लगने लगा कैडर कैंप

सुल्तानपुर। पिछले चुनावों का परिणाम देखकर मुरझाए बसपाइयों के चेहरों पर एक बार फिर से मुस्कान छाने लगी है। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित सभा में उमड़े जनसैलाब ने पार्टी कार्यकर्ताओं में ऊर्जा फूंकने का काम किया है। नीली टोपी पहने पहुंचे लोगों ने यह बताने का काम किया कि आज भी गांवों में बसपा का पुराना जलवा कायम है। बसपा का बेस वोट कहे जाने वाले दलित समाज के लोग बहन जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखने के लिए लालायित हैं। युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट दीपक भारती की टीम भी बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़ से उत्साहित है। दलित बस्तियों से दूरी बनाए रखने वाले बसपाई इस बार गांव गांव डेरा डालने लगे हैं। किसी भी कीमत पर बसपा कार्यकर्ता परंपरागत वोटों को बिखरना नहीं देना चाहते हैं। जिलाध्यक्ष की कार्यशैली भांप बूथ स्तर तक के बसपा पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं। सर्दी के साथ ही गांवों में सियासी पारा चढ़ने लगा है। राजनीतिक जानकर बताते हैं कि

Jitendra Bauddh
Jitendra  Bauddh Sultanpur

पिछले कई चुनावों में देखा गया था कि बसपा पदाधिकारी एवं प्रत्याशी दलित बस्तियों में जानें से कतराते थे। जिसका परिणाम निकला कि बेस वोट लड़खाने लगा। गांवों में कांशीराम के समय से लगने वाले कैडर कैंप भी बंद हो गए थे। लेकिन इस बार पार्टी ने बेस वोटरों को तवज्जो देने के लिए फरमान जारी किया है। सुल्तानपुर में युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट दीपक भारती की अगुवाई में बसपा की टीम वर्षों पुराने अंदाज में काम कर रही है। युवाओं, बुजुर्गो एवं महिलाओं को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। ग्रामीण मतदाताओं में बसपा के प्रति दिलचस्पी दिखाई दे रही है।

रिपोर्टिंग-जितेंद्र कुमार बौद्ध पत्रकार BI24NEWS

Bahujan News Logo


 

 


 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!