fatehpur news:फतेहपुर रामराज्य में गऊ हत्या पर नहीं लग सका प्रतिबंध
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
फतेहपुर रामराज्य में गऊ हत्या पर नहीं लग सका प्रतिबंध
फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना अन्तर्गत ग्राम सभा अफोई गांव में बीफ के नाम पर चोरी से बेचा जा रहा गऊ मांस बिना मानक धड़ल्ले से चल रही दुकानें आखिर किस के संरक्षण में गाँव में रोजना काटे जा रहें हैं गोवंश?अफोई गाँव में खुले में
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
फतेहपुर : (जितेन्द्र कुमार मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक- 16 – दिसंबर – 2021 -गुरुवार ।
बिक रहा बीफ और गऊ मांस सूत्रों की मानें तो स्थानीय दलालों और वर्दीधारियों के संरक्षण में चल रहा प्रतिबंधित मांस व बीफ का अवैध कारोबार रामराज्य में ही गऊ मांस का कारोबार शिकायत करने वालों को पहले धमकाया जाता है न मानने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने का किया जाता प्रयास।
फतेहपुर जनपद में नहीं रुक रहा मोरम की ओवरलोडिंग का खेल
ओवरलोडिंग के पीछे है जिले के जिम्मेदार अधिकारियों सहयोग खागा तहसील क्षेत्र के संगोली पुर मडैयन मोरम खदान इस खदान में भारी भरकम वाली बड़ी बूम वाली चलतीं है आधा दर्जन मशीनें मोरम माफियाओं को नहीं है किसी अधिकारी का डर और होता है अवैध खनन होती है ओवरलोडिंग खागा कस्बे से होकर निकलती है मोरम की ओवरलोड गाड़ियां इसी रास्ते में खागा क्षेत्राधिकारी एवं उपजिलाधिकारी का पड़ता है आवास और खागा कोतवाली भी पडती हैऔर यह बिना नंबर प्लेट के मोरम की गाड़ियां दिनभर फर्राटा भरते नहीं होती है इन गाड़ियों पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई क्यों नहीं पकड़ी जाती ओवरलोड गाड़ियांक्यों नहीं होता है बिना नंबर प्लेट की गाड़ियों का चालान क्या पुलिस के पास यह सब करने का पावर नहीं है धन्य है योगी सरकार आप के कानून के रखवाले
75 वें स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के समापन पर नगर में निकाली गयी रथ यात्रा
खागा (फतेहपुर) चल रहे 75 में स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के समापन पर नगर के मुख्य मार्गों में भारत माता का रथ यात्रा निकालकर जय कारें लगाए गए। खागा कस्बे में बृहस्पतिवार को सायं 75 वें स्वतंत्रता अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर 1 माह से चल रहे समारोह को लेकर भारत माता की रथ यात्रा निकालकर जय कारे लगाए गए। वही खागा नगर पंचायत आयोजक समिति के अध्यक्ष शिव चंद शुक्ला ने बताया कुछ नगर पंचायत से चलकर चौक चौराहा जीटी रोड बस स्टॉप नौबस्ता रोड होते हुए ठाकुर दरियाव सिंह इस इमारत परिसर में पहुंच गए भारत माता की आरती करते हुए जयकारे लगाए गए यात्रा का समापन किया गया और उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम क्रांतिकारियों के छाया चित्र पर माला कौन-कौन को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उन्होंने बताया कि तत्पश्चात तत्पश्चात एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर आयोजक समिति के अध्यक्ष शिव चन्द्र शुक्ला, डॉ अजय गुप्ता , अमिताभ शुक्ला, प्रवीण पांडे,कृष्ण स्वरूप सिंह, अवधेश मिश्रा, राकेश सिंह, बबलू त्रिवेदी, डॉ आर सी राय, माया शिवहरे,शोभा अग्रवाल ,राजकली पासवान, शिवस्वरूप विश्वकर्मा, दिनेश शुक्ला , निखिल मिश्रा,लक्ष्मी सागर गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
लखीमपुर खीरी में पत्रकार के साथ अभद्रता करने पर पत्रकारों में आक्रोश केंद्र सरकार गृह राज्य मंत्री को करे पद मुक्त, प्रदेश अध्यक्ष
मैनपुरी। केंद्र सरकार के तानाशाह गृह राज्यमंत्री द्वारा लखीमपुर खीरी में एक पत्रकार के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और धक्का-मुक्की करने के मामले में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है।
तानाशाह गृह राज्य मंत्री के विरुद्ध मैनपुरी के पत्रकार हुए लामबंद ; गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा का पत्रकारों ने फूंका पुतला
प्रदेश अध्यक्ष साकिब अनवर चिश्ती के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पत्रकार सड़क पर उतर आए, और गृह राज्यमंत्री का पुतला आग के हवाले कर दिया। गृह राज्य मंत्री के खिलाफ पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

केंद्र की भाजपा सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टैनी द्वारा लखीमपुर खीरी में वुधवार को एक एबीपी न्यूज़ चैनल के पत्रकार गोविंद के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना और धक्का-मुक्की के मामले में उत्तर प्रदेश के इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अच्छा खासा आक्रोश व्याप्त है ।मैनपुरी में गुरुवार की दोपहर इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष साकिब अनवर चिश्ती तथा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय दीक्षित उर्फ सोनू दीक्षित के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी सड़क पर उतर आए। कचहरी रोड पर इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के विरुद्ध जमकर मोर्चा खोला और नारेबाजी की। गृह राज्य मंत्री के विरुद्ध पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त था। पत्रकारों ने तानाशाह गृह

राज्य मंत्री का पुतला आग के हवाले कर दिया ।इस दौरान इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष साकिब अनवर चिश्ती ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। भाजपा सरकार में पत्रकारों का अपमान किया जाता है। प्रदेश अध्यक्ष ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि चौथे स्तंभ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले ऐसे तानाशाह गृह राज्य मंत्री का इस्तीफा तुरंत लिया जाए। लखीमपुर खीरी में एसआईटी की टीम तभी निष्पक्ष जांच कर सकती है जब अजय कुमार मिश्रा को मंत्री पर से हटा दिया जाए। जिला अध्यक्ष अजय दीक्षित ने कहा कि पिछले कई वर्षों से कहीं पत्रकारों का अपमान किया जाता है, तो कहीं सरेआम पत्रकारों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई कड़ा कानून बनाना चाहिए। ताकि पत्रकारों के मान सम्मान के साथ कोई खिलवाड़ न कर सके। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारी दीपक कठेरिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रमोद झा ने भी गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के विरुद्ध अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी अतुल सक्सेना, दीपक कठेरिया, आफाक अली, सलमान मंसूरी ,अंकित शुक्ला, इसरार अहमद, दीपक शर्मा, विशाल शर्मा, राजमोहन ,अक्षय आर्यन, अरुण यादव, देवेंद्र सिंह पाल, सहित दर्जनों की संख्या में पत्रकारों की भीड़ मौजूद रही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर गृह राज्य मंत्री के विरुद्ध केंद्र की भाजपा सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो मजबूरन पत्रकार धरना प्रदर्शन करेंगे, और अपने मान सम्मान और हक की लड़ाई के लिए बे सड़कों पर उतरेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |