लखीमपुर खीरी के  ग्राम परसेहरा बुजुर्ग में वितरण किया गया राशन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी के  ग्राम परसेहरा बुजुर्ग में वितरण किया गया राशन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

विकास खंड बेहजम लखीमपुर खीरी के  ग्राम परसेहरा बुजुर्ग में वितरण किया गया राशन

परसेहरा बुजुर्ग में कोटेदार दौलतराम ग्राम प्रधान प्रताप सिंह तोमर बबलू शुक्ला शमशेर अली नूर मोहम्मद संतोष सिंह आरिफ अली वा पूर्व प्रधान मिश्रीलाल तमाम लाभार्थियों के मौजूदगी में मुफ्त राशन 5 किलो गेहूं / चावल वितरण किया गया

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ :(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
दिनांक-20 – दिसंबर – 2021 -सोमवार । 

Mehtab 293
Mehtab Ali: Bureau Report-Behjam LMP

भारत सरकार द्वारा सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को 5 किलो राशन प्रति यूनिट की दर से सभी लाभार्थियों को वितरण किया गया जिसके साथ में 1 लीटर रिफाइंड तेल। 1 किलो चना 1 किलो नमक के साथ में वितरण किया गया अंतोदय कार्ड धारक को मुफ्त में 35 किलो गेहूं चावल के साथ में मुफ्त 1 किलो चीनी भी प्रतिमा दिया जाएगा परसेहरा बुजुर्ग गांव के इमानदार व गरीबों के मसीहा सबके मन को भाने वाले कोटेदार दौलतराम प्रति माह पूरा राशन वितरण करते हैं

सभी कार्ड धारक को गल्ला के साथ में चना तेल नमक दिया जा रहा है जिससे जनता में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है सभी कार्ड धारक बहुत खुश हैं कोई शिकवा शिकायत नहीं कोटेदार दौलतराम अपना काम बहुत ईमानदारी से करते हैं संवाददाता महताब अंसारी जिला क्राइम रिपोर्टर संपर्क करें 96486 02745

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!