उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक विकासखंड सिढपुरा का विकासखंड स्तरीय निर्वाचन आज बीआरसी सिढपुरा हुआ पर संपन्न
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता:कासगंज-रवीश कुमार गौतम:उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद कासगंज के जनपदीय पर्यवेक्षको जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव जिला महामंत्री मुनेश राजपूत वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव जिला उपाध्यक्ष अंकित पुंढीर पर्यवेक्षकों के निर्देशन में विकासखंड सिढपुरा का विकासखंड स्तरीय निर्वाचन आज बीआरसी सिढपुरा पर संपन्न हुआ। निर्वाचन में अध्यक्ष पद हेतु कुछ छ: प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया।चार प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस ले लेने के बाद श्री सुखबीर सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय लखनपुर एवं श्री चन्द्रशेखर शास्त्री कंपोजिट विद्यालय बलहारपुर के मध्य अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला हुआ। विकास खंड के कुल 246शिक्षको द्वारा मतदान किया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक विकासखंड सिढपुरा का विकासखंड स्तरीय निर्वाचन आज बीआरसी सिढपुरा हुआ पर संपन्न
जिसमें सुखबीर सिंह 137 मत प्राप्त कर ब्लाक अध्यक्ष पद पर 33मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। मंत्री पद पर तीन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया जिसमें से दो प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस ले लेने के बाद मान सिंह सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय बलहारपुर को मंत्री पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर रामकेश, गजेन्द्र प्रताप, सुनीता आर्य, योगेश यादव, राकेश, सुनील, राजवीर पाल, भारतेंद्र, अनिल वर्मा, अशोक त्यागी, प्रखर शर्मा, रिंकू यादव संजीव सक्सेना, महेश आजाद, सुनील यादव, वीरेश्वर पाल,सुनील बघेल,अनिल आशीष देवेंद्र, गौरवेंद्र सिंह, अंजली चौहान विपिन बाबू,गौरवेनदर, अनीता पाल,, श्रीकृष्ण, महेश आजाद, हीरेंद्र, अंजली साधना आहुति चौहान किरन आकांक्षा वाष्र्णेय ममता मधुबाला सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में निर्वाचन विधिवत सम्पन्न हुआ। बहुजन इण्डिया 24 न्यूज ;ब्यूरो चीफ रवीश कुमार गौतम -जनपद कासगंज
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |