gorukhpur news : गोरखपुर विधानसभा 325 खजनी में अंबेडकर जन मोर्चा के तत्वाधान में संविधान जन सम्मान यात्रा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

gorukhpur news : गोरखपुर विधानसभा 325 खजनी में अंबेडकर जन मोर्चा के तत्वाधान में संविधान जन सम्मान यात्रा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

गोरखपुर विधानसभा 325 खजनी में अंबेडकर जन मोर्चा के तत्वाधान में संविधान जन सम्मान यात्रा

अंबेडकर जन मोर्चा के तत्वाधान में संविधान जन सम्मान यात्रा विधानसभा 325 खजनी में और भैसा बाजार प्रताप मैरिज हाल संपन्न हुआ आज संविधान सम्मान ज़न अधिकार यात्रा गोरखपुर खजनी विधानसभा मे किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि डॉ अलख निरंजन जी, माननीय श्रवण कुमार निराला जी, रहे adv Brijeshwar निषाद जी, मंजूलता जी, सिमा गौतम और जिम्मेदार लोग इस कार्यक्रम मे शामिल रहें मुख्य अतिथि जी ने कहा कि”#संविधान चाहे कितना भी अच्छा क्यों ना हो वो अन्तत बुरा साबित होगा अगर उसे इस्तेमाल में लाने वाले लोग बुरे होंगे. और #संविधान चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो वो अन्तत अच्छा साबित होगा अगर उसे इस्तेमाल में लाने वाले लोग अच्छे हो

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )रखपुर : ( अवधेश कुमार ​  – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-3 जनवरी – 2021 सोमवार ।

वो अन्तत बुरा साबित होगा अगर उसे इस्तेमाल में लाने वाले लोग बुरे होंगे. और #संविधान चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो वो अन्तत अच्छा साबित होगा अगर उसे इस्तेमाल में लाने वाले लोग अच्छे हो”।इसलिए जनता और उनके राजनैतिक दलों की भूमिका को संदर्भ में लाए बिना संविधान पर कोई निर्णय देना या टिप्पणी करना व्यर्थ होगा डॉबाबासाहेब_अंबेडकर जी ने कहा था यदि लोग, जो चुनकर आयेंगे, योग्य,चरित्रवान और ईमानदार हुए तो वे दोषपूर्ण संविधान को भी सर्वोत्तम बना देंगे। यदि उनमें इन गुणों का अभाव हुआ तो संविधान देश की कोई मदद नहीं कर सकता। आखिरकार, एक मशीन की तरह संविधान भी निर्जीव हैं। इसमें प्राणों का संचार उन व्यक्तियों के द्वारा होता हैं, जो इस पर नियंत्रण करते हैं तथा इसे चलाते हैं और भारत को इस समय ऐसे लोगों की जरूरत है, जो ईमानदार, चरित्रवान एवं योग्य है साथियों संविधान को बचाने बचाने के लिए जितने भी जनसभाएं कितनी होगी करेंगे संविधान को बदलने नहीं देंगे जो बाबा साहब ने मनुवाद को जलाया उसे दोबारा जन्म होने नहीं देंगे चाहे हमें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ जाए हम पीछे नहीं हटेंगे संविधान की रक्षा करेंगे मुख्य अतिथि जीने कहा विधानसभा 325 खजनी विधानसभा से ऋषि कपूर को प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया उपस्थिति में सिद्धार्थ अनुराग कुमार अजय कुमार रंजीत कुमार अभिषेक कुमार मंजू कुमारी अंजू शकुंतला देवी आदि मौजूद थे ब्यूरो रिपोर्ट अवधेश कुमार गोरखपुरअंबेडकर जन मोर्चा के तत्वाधान में संविधान जन सम्मान यात्रा विधानसभा 325 खजनी में और भैसा बाजार प्रताप मैरिज हाल संपन्न हुआ आज संविधान सम्मान ज़न अधिकार यात्रा गोरखपुर खजनी विधानसभा मे किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि डॉ अलख निरंजन जी, माननीय श्रवण कुमार निराला जी, रहे adv Brijeshwar निषाद जी, मंजूलता जी, सिमा गौतम और जिम्मेदार लोग इस कार्यक्रम मे शामिल रहें मुख्य अतिथि जी ने कहा कि”#संविधान चाहे कितना भी अच्छा क्यों ना हो वो अन्तत बुरा साबित होगा अगर उसे इस्तेमाल में लाने वाले लोग बुरे होंगे…. और #संविधान चाहे कितना भी बुरा क्यों ना हो वो अन्तत अच्छा साबित होगा अगर उसे इस्तेमाल में लाने वाले लोग अच्छे हो”।इसलिए जनता और उनके राजनैतिक दलों की भूमिका को संदर्भ में लाए बिना संविधान पर कोई निर्णय देना या टिप्पणी करना व्यर्थ होगा डॉबाबासाहेब_अंबेडकर जी ने कहा था यदि लोग, जो चुनकर आयेंगे, योग्य,चरित्रवान और ईमानदार हुए तो वे दोषपूर्ण संविधान को भी सर्वोत्तम बना देंगे। यदि उनमें इन गुणों का अभाव हुआ तो संविधान देश की कोई मदद नहीं कर सकता। आखिरकार, एक मशीन की तरह संविधान भी निर्जीव हैं। इसमें प्राणों का संचार उन व्यक्तियों के द्वारा होता हैं, जो इस पर नियंत्रण करते हैं तथा इसे चलाते हैं और भारत को इस समय ऐसे लोगों की जरूरत है, जो ईमानदार, चरित्रवान एवं योग्य है साथियों संविधान को बचाने बचाने के लिए जितने भी जनसभाएं कितनी होगी करेंगे संविधान को बदलने नहीं देंगे जो बाबा साहब ने मनुवाद को जलाया उसे दोबारा जन्म होने नहीं देंगे चाहे हमें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ जाए हम पीछे नहीं हटेंगे संविधान की रक्षा करेंगे मुख्य अतिथि जीने कहा विधानसभा 325 खजनी विधानसभा से ऋषि कपूर को प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया उपस्थिति में सिद्धार्थ अनुराग कुमार अजय कुमार रंजीत कुमार अभिषेक कुमार मंजू कुमारी अंजू शकुंतला देवी आदि मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!