हापुड थाना गढ़मुक्तेस्वर पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हापुड थाना गढ़मुक्तेस्वर पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

हापुड थाना गढ़मुक्तेस्वर पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार जनपद हापुड़ थाना गढ़मुक्तेस्वर पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एव वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गढ़मुक्तेस्वर पुलिस द्वारा 2 वारंटियों को किया गिरफ्तार एव अग्रिम विधिक कारवाही की जा रही हैं।गिरफ्तार वारंटियों में 1-टीटू पुत्र रामपाल निवासी ग्राम झडिना गढ़मुक्तेस्वर जनपद हापुड। समन्धित मु0अ0 स0 279/19 वाद संख्या 454/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम 2-विकास तिवारी पुत्र बलराम तिवारी निवासी देवतीर्थ मऊ आश्रम बृजघाट थाना गढ़मुक्तेस्वर जनपद स्थाई-पता-म0 न0 711/1 जी ब्लॉक गली न0 1 स्वामी श्रद्धानन्द पार्क भलसभा दिल्ली।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )
हापुड : (दयानन्द कुमार   – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-11 जनवरी – 2022 मंलवार । 

जनपद हापुड़/ग्रह कलेश के चलते युवक ने सल्फास खाकर की जीवन लीला समाप्त गढ़मुक्तेश्वर/सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकबरपुर बुकलाना में 25 वर्षीय युवक अंकित ने ग्रह कलेश के चलते सल्फास खाकर कि अपनी जीवन लीला समाप्त। गौरतलब रहे कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अकबरपुर बुकलाना निवासी अंकित की शादी लगभग दो माह पूर्व हुई थी। जिसके चलते उस पर कुछ कर्ज हो गया था। और काफी परेशानी से जूझ रहा था। जिसको लेकर ग्रह कलेश के चलते बीती शाम अंकित ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने को लेकर सल्फास की गोलियां ख़ाली थी। वहीं पीड़ित परिजनों के द्वारा अंकित को मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में आनन-फानन में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो जाने पर परिवार में मचा कोहराम।


थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने 7. करोड़ 24 लाख 2 हजार रुपये की संपत्ति,गैंगईस्टर के अंतर्गत को किया सीज

थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने दिल्ली, एनसीआर,के विभिन्न जनपदों की आम जनता व्यक्तियों से अमानत में खनायत कर धोखाधड़ी से 18 माह में धन दोगुना करने का लालच देकर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले निफटैक ग्लोबल कंपनी के डायरेक्टरो /अभियुक्तो द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति करीब 07 करोड़ 24 लाख 02 हज़ार रु0 को धारा 14(1) गैंगस्टर के अंतर्गत अटेच,आज दिनांक 10-01-2022 थाना बहादुरगढ़ के मु0अ0 सँख्या 308/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्तो द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति मकान, खेत, दुकान इत्यादि ( कीमत करीब सात करोड़ ,चौबीस लाख, दो हजार रुपये को धारा 14/1 गैंगस्टर ऐक्ट के अंतर्गत श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट हापुड़ के अनुपालन में नियमानुसार कर एस डी एम गढ़मुक्तेश्वर महोदय को अग्रिम कारवाही हेतू सुपुर्द किया जाता हैं। कुर्क कई संपत्ति से सम्बंधित अभियुक्तो का विवरण-
1- अशोक कुमार पुत्र रघुवीर निवासी चाँदनेर थाना बहादुरगढ़,जनपद हापुड,
2- सुनीता पत्नी अशोक निवासी चाँदनेर
बहादुरगढ़,जनपद हापुड,
3- संजीव पुत्र रामपाल निवासी चाँदनेर
बहादुरगढ़,जनपद हापुड,
4- मुकेश पुत्र बिसम्बर निवासी चाँदनेर
बहादुरगढ़,जनपद हापुड,
5- दिनेश पुत्र बिसम्बर निवासी चाँदनेर
बहादुरगढ़,जनपद हापुड,
इन सभी की संपत्ति कुर्क की गई हैं। हापुड़ से

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!