पीडिता ने दबंगों द्वारा जमीन हथियाने के खिलाफ जिलाधिकारी से न्याय की लगाई गुहार
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
पीडिता ने दबंगों द्वारा जमीन हथियाने के खिलाफ जिलाधिकारी से न्याय की लगाई गुहार
खागा (फतेहपुर)नगर पंचायत हथगाम वार्ड नं 0 3 निवासिनी अनीता देवी पत्नी दयाराम ने दबंगों द्वारा नामित जमीन कब्जियाने के सम्बन्ध में जिला धिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
खागा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत हथगाम वार्ड नं 0 3 निवासिनी अनीता देवी पत्नी दयाराम ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि

आराजी जमीन हथगाम से लगभग 10 किलोमीटर दूर पलिया बुजुर्ग परगना हथगाम तहसील खागा जनपद फतेहपुर में गाटा संख्या 1283ग/0.3347 व 1285 ग/0.3438 स्थित है।दूरी होने के कारण प्रतिदिन आराजी जमीन पर नहीं पहुंच पाती।जिसका लाभ उठाते हुए विनोद पुत्र हीरालाल,राम बाबू पुत्र मैकू, संतोष व अरविंद पुत्र रामेश्वर, रंजीत पुत्र छोटेलाल,बुदानी पुत्र कल्लू, बाबूलाल पुत्र सुखदेव, महेंद्र पुत्र राम किशुन निवासीगण उसरहा पुरवा मजरे पलिया बुजुर्ग आदि ने नाजायज व दबंगई के बल पर नींव खोदकर मकान बनाने का काम कर रहे हैं।
जिसके बावत शिकायत कर्ता ने माननीय सिविल जज जूनियर डिवीजन खागा फतेहपुर के न्यायालय में मु 0न070–10 सन् 2022 अनीता देवी बनाम विनोद आदि वाद दायर कर रखी है। मुकदमा दायर करने के पश्चात प्रतिवादी गणों को जानकारी होने के बाद भी तथा पुलिस हथगाम को मुकदमें की नोटिस भेजे जाने के उपरांत भी प्रतिवादी गणों द्वारा उक्त बेजा हरकतों को रोका नहीं जा रहा है।जिससे शिकायत कर्ता की अपूर्णनीय क्षति हो रही है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज:ब्योरो चीफ सुशील कुमार गौतम के साथ रिपोर्टर जितेन्द्र कुमार मौर्य की रिपोर्ट
रामपुर 21 जनवरी 2022
रामपुर में कांग्रेस के एक और प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी:अली यूसुफ अली के बाद स्वार टांडा प्रत्याशी हैदर अली खान ने कहा अलविदा**
रामपुर में कांग्रेस के एक और प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी:अली यूसुफ अली के बाद स्वार टांडा प्रत्याशी हैदर अली खान ने कहा अलविदा,
*अपना दल (एस) में हुए शामिल*
रामपुर में कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी पार्टी छोड़ने में लगे हुए हैं। अभी हाल ही में चमरउवा सीट से प्रत्याशी अली यूसुफ अली ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया तो वहीं अब स्वार टांडा सीट से प्रत्याशी हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां ने पार्टी को अलविदा कह दिया। 19 जनवरी को उन्होंने अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की।
स्वार टांडा सीट से हो सकते हैं अपना दल (एस) के प्रत्याशी :अनुप्रिया पटेल के साथ फोटो पोस्ट कर हमजा मियां ने लिखा कि, मुझे घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने आज दिल्ली आकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की उपस्थिति में अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण की। वहीं हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां के अपना दल (एस) में आने के बाद कहा जा रहा है कि आज वह जिले में संगठन की बैठक में शामिल होंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर स्वार टांडा सीट गठबंधन में अपना दल (एस) के खाते में आती है तो हमजा मियां ही प्रत्याशी होंगे।
नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वालीं बेगम नूर बानो की कांग्रेस में अच्छी साख है। बेगम नूर बानो खुद और उनके मरहूम शौहर जुल्फिकार अली उर्फ मिक्की मियां कांग्रेस से सांसद रह चुके हैं। पुराने कांग्रेसी होने के चलते बेगम नूर बानो की पार्टी में अच्छी साख है। इसी साख के चलते उनके बेटे नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और उनके पौत्र हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां को कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित किया गया है, लेकिन अब हमजा मियां ने यू-टर्न ले लिया है।

कांग्रेस को रामपुर से लगा दूसरा झटका
अभी हाल में चमरउवा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित किए गए अली यूसुफ अली ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था, जिसके चलते कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। हालांकि अली यूसुफ अली न घर के रहे न घाट के। सपा में आजम खां के दबदबे के चलते उनको समाजवादी पार्टी की ओर से चमरउवा विधानसभा का टिकट नहीं मिल सका। ऐसे में लोग उनके बारे में कह रहे हैं, ‘न खुदा ही मिला न विसाले सनम, इधर के रहे न उधर के हम’।
आज होगी जिले में संगठन की बैठक
आज अपना दल (एस) के जिला संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक कैंप कार्यालय पर होगी, जिसमें 34 स्वार टांडा विधानसभा को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। अभी 34 स्वार टांडा से पार्टी ने किसी को प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू ने बताया कि स्वार टांडा सीट से दो आवेदन हैं। जिसमें एक हमजा मियां का है। शीर्ष नेतृत्व दोनों में से तय करेगा। करीब 2 दिन में यह तय हो जाएगा कि कौन उम्मीदवार होगा। चौधरी घनवीर सिह संधू ने कहा कि पहले पार्टी में आवेदन होता है, फिर पार्टी की नीति के अनुसार प्रत्याशी की घोषणा जिला संगठन और विधानसभा संगठन की रिपोर्ट पर होगी।
बहुजन इन्डिया 24 न्यूज- सुमित कुमार, रामपुर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |