ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर पत्रकार एकता संघ के क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर पत्रकार एकता संघ के क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

ब्लाक प्रमुख ने फीता काटकर पत्रकार एकता संघ के क्षेत्रीय कार्यालय का किया उद्घाटन
जौनपुर खुटहन- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बृजेश कुमार यादव ने विकासखंड अंतर्गत सौरइयापट्टी में पत्रकार एकता संघ के क्षेत्रीय कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।अपने वक्तव्य में पत्रकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार ही एकमात्र देश के ऐसे सजग प्रहरी हैं जो पीड़ित आम जनता जिनकी सुनवाई नहीं होती, उनके साथ खड़े होकर उनको न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पत्रकारों का यह उत्तरदायित्व है कि समाज में व्याप्त तमाम बुराइयों को उजागर करके समाज की कमियों को दूर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि उनके स्तर से जो भी यथासंभव मदद हो वह जरूर की जाएगी इसके लिए वह पत्रकारों के साथ कदम से कदम तथा कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पत्रकार एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने अपने ओजस्वी विचार में कहा कि इस कार्यालय का उद्देश्य अन्याय और उत्पीड़न का शिकार हो रही आम जनता को न्याय दिलाने में मदद करना। प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी पत्रकारों से आह्वान किया कि समस्त पत्रकार बंधु न्याय प्राप्ति के लिए आए हुए सभी पीड़ित लोग जो शासन प्रशासन के उत्पीड़न का शिकार हो रहे हों ऐसे लोगों की निष्पक्ष पत्रकारिता करके हर संभव मदद करने में अपना योगदान दें। संगठन के नाम पर पत्रकारों को बांटने ,उनमें मतभेद और नफरत की भावना पैदा करने वाले ऐसे लोगों पर उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि हम संगठन नहीं बनाते हैं बल्कि हम परिवार बनाते हैं क्योंकि लोग संगठन के नाम पर पत्रकारों के बीच दूरियां बढ़ाने का काम करते हैं ,उनके बीच बड़ी बड़ी ऊंची और कभी न गिरने वाली दीवारें खड़ी करते हैं इसलिए सभी पत्रकार हमारे भाई और परिवार के अभिन्न अंग हैं तथा उन्हें सुरक्षित रखना हमारा सबसे बड़ा उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि जाति- पाँति, ऊंच-नीच आदि कलुषित भावना से ग्रस्त होकर पत्रकारों को आपस में लड़ाने वाला काम नहीं करना चाहिए और किसी भी प्रकार से पत्रकार भाइयों का शोषण नहीं होना चाहिए ।पत्रकार राम नरेश प्रजापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारों की स्थिति आज इतनी दयनीय हो गई है जो एकमात्र सरकार की देन है। पत्रकार बड़े-बड़े टॉप 10 अपराधियों, देश और समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की सच्चाई दिखाने पर सरेआम हत्या, अन्याय और उत्पीड़न का शिकार हो जाता है जिस पर पत्रकारों की सुरक्षा पर सरकार पूरी तरह से मौन है और उन्हें मौत के कुएं में धकेलने का काम कर रही है। जहां एक तरफ सरकार मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ घोषित करती है वहीं दूसरी तरफ पत्रकारों को आम जनता के बराबर ठहराती है जो सभी पत्रकारों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया है क्योंकि आम जनता बड़े-बड़े माफियाओं की न्यूज़ कवरेज नहीं कर सकती तो उन्हें आम जनता के बराबर क्यों ठहराया जाता है। मीडिया का कार्य विशेष और सबसे अलग होता है इसलिए पत्रकारों को विशेषाधिकार मिलना चाहिए और पत्रकार को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करते हुए इनकी दयनीय आर्थिक स्थिति पर भी ध्यान चाहिए। लखनऊ से आए अधिवक्ता दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा कि जरूरतमंद, दबे कुचले लोगों को न्याय नहीं मिल पाता यदि देश में पत्रकार नहीं होते। उन्होंने पत्रकारों के द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता करके समाज को न्याय दिलाने के कार्य की सराहना की। मंडल प्रभारी संदीप कुमार गुप्ता ने आए हुए सभी पत्रकार बंधुओं तथा गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के पत्रकार एकता संघ हर पत्रकार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा और पत्रकारों के साथ अन्याय और अत्याचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि जहां पत्रकार सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता करके समाज को न्याय दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं वहीं कुछ चाटुकार लोग भी निष्पक्ष पत्रकारिता को कलंकित करने का काम करते हैं। उन्होंने सभी पत्रकारों से इमानदारी पूर्वक निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर बल दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष के निर्देश पर दिव्य प्रकाश सिंह को जिला विधिक सलाहकार मनोनीत किया गया और उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव शैलेश कुमार ने किया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष शाहिद खान, विनय कुमार जिला संगठन मंत्री, हीरामणि गौतम ,अनिल कुमार, नरेंद्र शर्मा ,राम मूर्ति, संतोष भारती, राजन ,विपिन, निकेश कुमार ,दीपक कुमार, अमित कुमार सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी व पत्रकार मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!