महाराजगंज बसपा प्रत्याशी इं० इंशु चौरसिया जी का विधान सभा फरेंन्दा में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
महाराजगंज बसपा प्रत्याशी इं० इंशु चौरसिया जी का विधान सभा फरेंन्दा में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया
महाराजगंज बसपा प्रत्याशी इं० इंशु चौरसिया जी का विधान सभा फरेंन्दा में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया जनपद महाराजगंज- बहुजन समाज पार्टी की प्रभारी/प्रत्याशी इंजीनियर इंशु चौरसिया जी का विधान सभा फरेंदा के दक्षिणी बाईपास पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया lप्राप्त सूत्रों के अनुसार बसपा प्रभारी/प्रत्याशी इंशु चौरसिया जी पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली तथा बहन कुमारी मायावती जी का लखनऊ में बहन जी का आशीर्वाद लिया तथा विधान सभा फरेंदा की धरती पर प्रथम आगमन पर बसपा कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश देखने को मिला ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041 )महाराजगंज : (सुभाष चन्द्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-3 फरवरी – 2022 गुरुवार ।
महाराजगंज बसपा प्रत्याशी इं० इंशु चौरसिया जी का विधान सभा फरेंन्दा में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया जनपद महाराजगंज- बहुजन समाज पार्टी की प्रभारी/प्रत्याशी इंजीनियर इंशु चौरसिया जी का विधान सभा फरेंदा के दक्षिणी बाईपास पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत भारी संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया lप्राप्त सूत्रों के अनुसार बसपा प्रभारी/प्रत्याशी इंशु चौरसिया जी पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली तथा बहन कुमारी मायावती जी का लखनऊ में बहन जी का आशीर्वाद लिया तथा विधान सभा फरेंदा की धरती पर प्रथम आगमन पर बसपा कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश देखने को मिला । माननीया इंशु चौरसिया जी पिछले 10 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में थी। भाजपा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रदेश प्रकोष्ठ की सहसंयोजक रही है । 2017 में भी फरेंदा से भाजपा से टिकट की दावेदारी की थी लेकिन टिकट नहीं मिला ।टिकट न मिलने पर इंजीनियर इंशु चौरसिया जी ने भाजपा पर दलित तथा पिछड़ा विरोधी आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आए दिन दंगा फसाद गुंडागर्दी तथा बुलडोजर वाली सरकार से आहत होकर आज हम बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा तथा बहुजन समाज पार्टी दलित शोषित पिछड़ा तथा सर्व समाज का भागीदारी बीएसपी में ही सुनिश्चित है तथा हम सभी लोग बीएसपी पार्टी को विधान सभा फरेंदा की सीट जीता कर बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मजबूत करेंगे तथा आने वाले 10 मार्च को बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प करती हूँ । इंजीनियर चौरसिया जी का पिछड़े समाज में गहरी पैठ मानी जाती है । तथा वह विधान सभा फरेंदा की ही परसाबेनी गांव के हीं रहने वाली 30 वर्षीय इंशु चौरसिया बी टेक है तथा उनके पति पंकज वर्मा आयुष फैक्ट्री कानपुर में कार्यरत है i आज उनका पूरा विधानसभा फरेंदा भ्रमण कार्यक्रम जारी रहा दिन भर जगह जगह नगर तथा चौराहों पर भारी भीड़ देखने को मिली जिसमें विधानसभा धर्मेंद्र कुमार राव तथा जिला अध्यक्ष श्री नारद कुमार राव सहित सैकड़ों तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |