डा० सुभाष चन्द्रा के निर्देशन में एन एस एस स्वयंसेवकों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम के तहत ग्राम पिपरिया राजापुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
डा० सुभाष चन्द्रा के निर्देशन में एन एस एस स्वयंसेवकों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कार्यक्रम के तहत ग्राम पिपरिया राजापुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

लखीमपुर खीरी विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 हेतु युवराज दत्त महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा० सुभाष चन्द्रा के निर्देशन में एन एस एस स्वयंसेवकों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत ग्राम पिपरिया राजापुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। डा० सुभाष चन्द्रा पाँच स्वयंसेवक ब्रजेश कुमार,वेद सिंह,आकाश,प्रतिभा सिंह व प्रिया वर्मा के साथ ग्राम विपरिया राजापुर पहुंचे और घर-घर जाकर मतदाताओं को 23 फरवरी के दिन मतदान स्थल पर जाकर उसक शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि चुनावों में मतदाता मुख्य भूमिका निभाता है। मतदाता ही वह आधारभूत बुनियाद है जिस पर लोकतांत्रिक ढांचा खड़ा हुआ है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र(सम्पादक मुकेश भारती- सम्पर्क सूत्र 9336114041)लखीमपुर खीरी : (अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट ) दिनांक-7 फरवरी – 2022 सोमवार ।
लखीमपुर खीरी विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 हेतु युवराज दत्त महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा० सुभाष चन्द्रा के निर्देशन में एन एस एस स्वयंसेवकों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत ग्राम पिपरिया राजापुर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। डा० सुभाष चन्द्रा पाँच स्वयंसेवक ब्रजेश कुमार,वेद सिंह,आकाश,प्रतिभा सिंह व प्रिया वर्मा के साथ ग्राम विपरिया राजापुर पहुंचे और घर-घर जाकर मतदाताओं को 23 फरवरी के दिन मतदान स्थल पर जाकर उसक शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि चुनावों में मतदाता मुख्य भूमिका निभाता है। मतदाता ही वह आधारभूत बुनियाद है जिस पर लोकतांत्रिक ढांचा खड़ा हुआ है। लोकतंत्र में वोटर ही तय करता है कि देश एवं प्रदेश की बागडोर कौन समालेगा।इसलिए लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट देने अवश्य जायें।इसी क्रम में डॉ सुभाष चन्द्रा ने ग्रामवासियों को मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई । तथा बताया कि सभी लोग देश एवं समाज हित में लोकतंत्र की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। भारत निर्वाचन आयोग की थीम कोई भी मतदाता मतदान करने से ना छूटे’ इसके लिए हम सबको प्रयास करना होगा ।विदित हो कि जनपद खीरी में 23 फरवरी को होने वाले चुनाव में 90 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिलाधिकारी श्री महेन्द्र बहादुर सिंह मुहिम चला रहे हैं।इस मुहिम को गति देने के लिए डॉ सुभाष चन्द्रा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।इसके साथ साथ डॉ सुभाष चन्द्रा सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से अपील कर मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती एवं देशहित में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।इसीक्रम में डॉ सुभाष चन्द्रा के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई के स्वयंसेवक अपने अपने घर के पास के 10 घरों में जाकर लोगों को वोट के समान अधिकार व मतदान के महत्व की जानकारी देकर निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |