नहर में डूबे युवक की कई दिनों बाद नहर में तैरती हुई मिली लाश

😊 Please Share This News 😊
|
नहर में डूबे युवक की कई दिनों बाद नहर में तैरती हुई मिली लाश। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस। 👉🏼अजीत कुमार चक्रवर्ती👈🏼 👉🏼क्राइम रिपोर्टर बहराइच।👈🏼 मिहींपुरवा बहराइच थाना मोतीपुर के अंतर्गत ग्राम सभा बीच परी हसुलिया के रहने वाले 35 वर्षीय तीरथ पुत्र टेगन का विगत 30 जनवरी को दुर्घटनावश पैर फिसलने से नहर में डूब गए थे । परिजनों व ग्रामीणों की काफी खोज बीन के बाद उनका पता नहीं चल सका था परिवार वालो ने उनके मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन आज दिन रविवार को गोपिया सरयू बैराज नहर में कुछ ग्रामीणों द्वारा लाश को पानी में तैरते हुए देखा। सूचना मिलने पर परिजन व मोतीपुर पुलिस मौके पर पहंचकर गोताखोरों की मदद से नाव द्वारा मृतक की शव को बाहर निकाला गया। ईस घटना से परिजन काफी दुःखी है पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कारवाई करने के लिए बहराइच भेजा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |