गोंडा लावारिस बालक आदर्श को मिली गोद
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
गोंडा लावारिस बालक आदर्श को मिली गोद
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि थाना उमरीबेगमगंज में लावारिस हालात में मिले बालक को गोद मिला है। गुरुवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने अमृतसर पंजाब शहर के एक दम्पत्ति को बालक आदर्श को गोद दिया। श्री सोनी ने कहा कि इससे पूर्व माल्टा राष्ट्र व मुम्बई शहर के परिजनों को बच्चों को गोद दिया गया है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983गोंडा 🙁 राम बहादुर मौर्य – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 11 फरवरी 2022- शुक्रवार
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संतोष कुमार सोनी ने बताया है कि थाना उमरीबेगमगंज में लावारिस हालात में मिले बालक को गोद मिला है। गुरुवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने अमृतसर पंजाब शहर के एक दम्पत्ति को बालक आदर्श को गोद दिया। श्री सोनी ने कहा कि इससे पूर्व माल्टा राष्ट्र व मुम्बई शहर के परिजनों को बच्चों को गोद दिया गया है। उन्होने बताया कि माह अक्टूबर 2021 में बालक आदर्श लावारिस हालत में मिला था, जिसे पुलिस एवं चाइल्ड लाइन द्वारा बाल कल्याण समिति गोण्डा के समक्ष प्रस्तुत करके उनके आदेशानुसार संस्था में आवासित कराया गया था। बालक के परिजनों के खोजबीन के बाद कोई विधिक दावेदार या परिजन न मिलने पर बाल कल्याण समिति के आदेश पर बालिका को गोद दिये जाने हेतु लीगली फ्री किया गया था, जिस पर कारा के गाइडलाइन के अनुसार आदर्श का आनलाइन मैपिंग के बाद गोद देने की प्रक्रिया की गयी। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, सदस्य रामकृपाल शुक्ला, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अखलाक अहमद, कुबेरराम, उपेन्द्र श्रीवास्तव, चन्द्रमोहन वर्मा, नेहा श्रीवास्तव, कार्यक्रम सहायक दीपक दूबे, स्टेनो मनोज उपाध्याय, हेमन्त कुमार, शिवगोविन्द वर्मा, चाइल्ड लाइन प्रभारी आशीष मिश्रा, पंकज कुमार राव, राजकुमार आर्य, संजय कुमार, प्रदीप जायसवाल, सपना श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |