लखीमपुर खीरी दो पालियों में 500 पोलिंग पार्टियों ने लिया प्रशिक्षण – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी दो पालियों में 500 पोलिंग पार्टियों ने लिया प्रशिक्षण

1 min read
😊 Please Share This News 😊

लखीमपुर खीरी दो पालियों में 500 पोलिंग पार्टियों ने लिया प्रशिक्षण 

दो पालियों में 500 पोलिंग पार्टियों ने लिया प्रशिक्षण प्रशिक्षण स्थल पहुंचे डीएम-सीडीओ, बताई मतदान प्रक्रिया की बारीकियां लखीमपुर खीरी 10 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए डीएस कॉलेज में गुरुवार से मतदान कार्मिकों का दो पालियों में द्वितीय प्रशिक्षण का आगाज़ हुआ।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983 लखीमपुर खीरी :(सर्वेश कुमार राज – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 11 फरवरी 2022- शुक्रवार

दो पालियों में 500 पोलिंग पार्टियों ने लिया प्रशिक्षण प्रशिक्षण स्थल पहुंचे डीएम-सीडीओ, बताई मतदान प्रक्रिया की बारीकियां लखीमपुर खीरी 10 फरवरी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए डीएस कॉलेज में गुरुवार से मतदान कार्मिकों का दो पालियों में द्वितीय प्रशिक्षण का आगाज़ हुआ। प्रथम व द्वितीय पाली में 250-250 पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षित किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रशिक्षण स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशिक्षण के संबंध में मौजूद अफसरों से जानकारी ली। इसके बाद डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह के संग सभी प्रशिक्षण कक्षाओं में स्वयं जाकर मतदान कार्मिकों को निर्वाचन की सभी बारीकियां बताई। उन्होंने अपील की कि मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान की जा रही निर्वाचन प्रक्रिया की सभी जानकारियों को भलीभांति समझ लें ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की संशय की स्थिति ना उत्पन्न हो।डीएम ने कहा कि प्रशिक्षण में सभी मतदान कार्मिकों ने पूरे मनोयोग से सब कुछ सीखा। इतना ही पर्याप्त नहीं है बल्कि जो दस्तावेज या अभिलेख ट्रेनिंग के दौरान मिले या भविष्य में मिलेंगे, उसका घर में कम से कम तीन से चार बार अध्ययन जरूर करें। थोड़ी सी चूक प्रक्रिया को दूषित कर सकती हैं। जिन कार्मिकों ने प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षण प्राप्त किया, वह सभी बधाई के पात्र हैं। मास्टर ट्रेनर कई दिनों से लगे हुए हैं। वह विशेष बधाई के पात्र हैं। प्रशासन को आप पर गर्व है कि आप चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे। बचाव ही सुरक्षा है इसलिए सभी कार्मिक बूस्टर डोज की खुराक अवश्य ले। जो संशय हो उसकी जानकारी मास्टर ट्रेनर से ले। उत्साह, मनोयोग बनाए रखिएगा। आपके कंधों पर पूरा दारोमदार है। प्रशासन आपके हर कदम पर साथ है। चुनाव लोकतंत्र का एक महापर्व है, जिसमें हम सबको पूरे मनोयोग से लगना होगा।मतदाता जागरूकता हेतु चला हस्ताक्षर अभियान जनपद खीरी में डीएस कॉलेज में विधानसभा चुनाव में मिशन मोड में क्रियान्वित वोटर अवेयरनेस कैंपेन की श्रंखला में हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मतदाता जागरूकता संदेश लिखकर एवं हस्ताक्षर करके शुरू किया। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एसीएमओ डॉ अश्विनी, पीडी केके पांडेय समेत बड़ी संख्या में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर 90 फ़ीसदी पार मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!