मैनपुरी वोट मांगने गए भाजपा नेताओं का विरोध – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी वोट मांगने गए भाजपा नेताओं का विरोध

1 min read
😊 Please Share This News 😊

मैनपुरी वोट मांगने गए भाजपा नेताओं का विरोध 

गाड़ी पर लगे झंडे को खींचा, सपा समर्थकों पर आरोप मैनपुरी/ किशनी । विधानसभा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर मैं वोट मांगने गए भाजपा नेताओं का विरोध का सामना करना पड़ा। सपा समर्थकों ने भाजपा नेताओं के सामने जमकर नारेबाजी की। साथ ही गाड़ी पर लगे भाजपा के झंडे को खींच लिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में पैदल मास्टर के ग्रामीणों को माहौल खराब करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। भाजपा से कुसमरा मंडल अध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी गुरुवार को समर्थकों के साथ किसनी विधानसभा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के लिए गए थे। वह लोग ग्रामीणों से वोट अपील कर रहे थे।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती मो ० 9161507983)मैनपुरी 🙁 सुजाउददीन मंसूरी – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 12 फरवरी 2022- शनिवार

गाड़ी पर लगे झंडे को खींचा, सपा समर्थकों पर आरोप मैनपुरी/ किशनी । विधानसभा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर मैं वोट मांगने गए भाजपा नेताओं का विरोध का सामना करना पड़ा। सपा समर्थकों ने भाजपा नेताओं के सामने जमकर नारेबाजी की। साथ ही गाड़ी पर लगे भाजपा के झंडे को खींच लिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गांव में पैदल मास्टर के ग्रामीणों को माहौल खराब करने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। भाजपा से कुसमरा मंडल अध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी गुरुवार को समर्थकों के साथ किसनी विधानसभा क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के लिए गए थे। वह लोग ग्रामीणों से वोट अपील कर रहे थे। तभी सपा का झंडा लिए कुछ समर्थक वहां आ गए और नारेबाजी करने लगे। विरोध को बढ़ता देखकर सभी लोग गाड़ियों में बैठ कर वहां से चल दिए। इसके बाद भी कुछ ग्रामीण सपा का झंडा लहराते हुए पार्टी और सपा नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। इस बीच एक गाड़ी पर लगे भाजपा के झंडे को भी सपा समर्थकों ने खींच लिया।पुलिस ने किया गांव में पैदल मार्च: घटना की जानकारी होने के बाद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज रूपेश कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव में पैदल गस्त किया। पुलिस ने गांव के बुजुर्गों से बात की तो उन्होंने कहा कि गलती हुई है, भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होने दी जाएगी। पुलिस ने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की अधिकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस बंद करते हुए गांव से चला कर चला गया। वायरल वीडियो का संज्ञान: चौकी इंचार्ज रूपेश कुमार ने बताया कि परशुरामपुर में हुई घटना के संबंध में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है बारन हुए वीडियो पर संज्ञान लिया गया। गांव जाकर लोगों से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया इस तरह की हरकत दोबारा नहीं होने दी जाएगी। कोई तहरीर मिलेगी तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!