मैनपुरी डिप्टी सीएम ने प्रियरंजन आशू दिवाकर के पक्ष में की विशाल जनसभा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी डिप्टी सीएम ने प्रियरंजन आशू दिवाकर के पक्ष में की विशाल जनसभा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

मैनपुरी डिप्टी सीएम ने प्रियरंजन आशू दिवाकर के पक्ष में की विशाल जनसभा 

डिप्टी सीएम ने प्रियरंजन आशू दिवाकर के पक्ष में की विशाल जनसभा मैनपुरी /किशनी मंगलवार को प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नगर के दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में एक जनसभा को सम्बोधित किया।उन्होंने अपने भाषण में समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला निर्धारित समय से एक घण्टे देरी से शाम पांच बजे जनसभा में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहाकि आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी का काम बोल रहा है। दंगाइयों को संरक्षण देने वाली सपा के *समय में प्रदेश में 700 दंगे हुए थे। उस समय सिर्फ दो चीजों शूटर और हूटर का बोलबाला था। चाचा,भतीजा तथा उनके सहयोगियों ने मिलकर प्रदेश की संपदा को जमकर लूटा था। किसी की रोटी और बेटी सुरक्षित नहीं थी। सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जे किये गए थे।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)मैनपुरी 🙁 सुजाउददीन मंसूरी – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 16 फरवरी 2022- बुधवार

किसानों की जमकर उपेक्षा की गई थी।पर आज वह सब खत्म हो चुका है।अब प्रदेश में कानून का राज है। उन्होंने याद दिलाया कि सरकार ने न तो आवास देने में न ही राशन देने में जाति धर्म अथवा पार्टी को देखा न किसी भी विकास कार्य में।चुनाव में सिर्फ चार दिन बचे हैं पांचवे दिन कमल पर वोट डालने जरूर जाएं।बीस दिन इंतजार करें 10 मार्च की सुबह 11 बजे ही सपा के 12 बज जाएंगे।करहल की जनसभा के बाद किशनी में भीड़ का जनसैलाब देखकर लग रहा है कि इस बार मैनपुरी में जीत का चौका लगेगा।पहले कहावत थी कि बदायूं,फिरोजाबाद,कन्नौज,इटावा सपा के और अमेठी कांग्रेस का अभेद्य गढ़ हैं यहां से कोई जीत नहीं सकता।इन सभी गढ़ों को भाजपा ने जीतकर दिखा दिया है।चुनाव में बेखौफ होकर वोट डालने जाना कोई दबंगई दिखाए तो उसका नाम डायरी में लिख लेना 20 फरवरी या 10 मार्च के बाद गुंडों की सफाई कर देंगे।हार से खिसियाकर सपाई गुंडों ने राज्यसभा सांसद गीता शाक्य पर हमला कर दिया,लोकतंत्र में विश्वास है और सीने में दम है तो वोट से हराकर दिखाओ।2014 से 2019 तक बुआ भतीजे मिल गए लेकिन भाजपा को हरा नहीं पाए।भाजपा मुलायम सिंह का सम्मान करती है नहीं तो अगर पीएम मोदी की रैली हो जाती तो यहां भी कमल खिल जाता।मैनपुरी में भाजपा की कृपा से सपा जीती है।2017 का बदला लेकर प्रियरंजन आशू दिवाकर को चुनाव जिताएं।भाजपा उत्तर प्रदेश को गुंडों से मुक्त करके रहेगी।इससे पूर्व मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा नेताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह शाक्य,राहुल राठौर,रमाशंकर तिवारी,प्रदीप तिवारी,मनेश चौहान,विशाल बाल्मीकि,ओमजी दुबे,आदेश गुप्ता,विनोद चतुर्वेदी,रमेश गुप्ता,नीता धनगर,सूर्यप्रताप चौहान,शेखर चौहान,सुखदेव तोमर,शिवानू चौहान,विक्रांत चौहान,अजब सिंह,उमेश शर्मा,बॉबी भदौरिया,एसके भदौरिया,ऋषभ कौशल,राजीव यादव,प्रशांत चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!