वाहन अधिग्रहण पर डीएम ने ली अफसरों की बैठक, जानी प्रोग्रेस समय पर वाहन ना पहुंचे तो सुसंगत धाराओं में दर्ज होगी एफआईआर : डीएम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

वाहन अधिग्रहण पर डीएम ने ली अफसरों की बैठक, जानी प्रोग्रेस समय पर वाहन ना पहुंचे तो सुसंगत धाराओं में दर्ज होगी एफआईआर : डीएम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता। लखीमपुर खीरी: सर्वेश कुमार राज – (दिनांक 16 फरवरी 2022-दिन- बुधवार)

वाहन अधिग्रहण पर डीएम ने ली अफसरों की बैठक, जानी प्रोग्रेस समय पर वाहन ना पहुंचे तो सुसंगत धाराओं में दर्ज होगी एफआईआर : डीएम
लखीमपुर खीरी 20 फरवरी को दोपहर दो बजे जीआईसी ग्राउंड, आईटीआई व राजापुर मंडी में रिपोर्ट करेंगे बड़ी संख्या में वाहन
वाहन स्वामियों तक थाने के जरिए पहुंचे अधिग्रहण आदेश

लखीमपुर खीरी 16 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने के लिए अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों हेतु अफसरों संग बैठक की, जरूरी निर्देश दिए।  डीएम के निर्देश पर एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने बताया कि कृषि उत्पादन मंडी समिति राजापुर में 1200 भारी वाहन, राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में 2200 निजी एवं हल्के वाहन, राजापुर स्थित आईटीआई ग्राउंड में 250 डीसीएम/पिकअप/छोटा हाथी 20 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे रिपोर्ट करेंगे। जिनके अधिग्रहण आदेश संबंधित थानों के जरिए तामील करा दिए गए।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने प्रभारी अधिकारी (यातायात) व एआरटीओ को निर्देश दिए कि यदि किसी वाहन स्वामी द्वारा नियत समय पर अपने वाहन उपलब्ध नही कराए तो संबंधित वाहन स्वामी पर एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। डीएम के पूछने पर एआरटीओ ने बताया कि जिले के कुछ स्कूली ने विद्यालय वाहनों का फिटनेस नहीं कराया गया। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी स्कूल संचालक एवं प्रबंधक चुनाव पूर्व अपने वाहनों का अनिवार्य रूप से फिटनेस करा लें, ताकि उनका निर्वाचन में उनका उपयोग किया जा सके, निर्वाचन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। फिटनेस न कराने वाले विद्यालयों के विरुद्ध कड़ी कानूनी एवं विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बैठक में डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय सिंह, एडीईओ/डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, डिप्टी कलेक्टर रेनू, इला प्रकाश, एआरटीओ (प्रशासन)आलोक कुमार सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे मौजूद रहे।



गाजीपुर में भूतपूर्व सैनिक के बेटे पंकज कुमार की निर्मम हत्या



संवाददाता। लखीमपुर खीरी: सर्वेश कुमार राज – (दिनांक 16 फरवरी 2022-दिन- बुधवार)

घर-घर ना पहुंची वोटर पर्ची तो बीएलओ पर होगी एफआईआर : डीएम-खीरी के 60 फ़ीसदी बूथ की होगी वेबकास्टिंग : डीएम

लखीमपुर खीरी 16 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों के संग कलेक्ट्रेट में विधानसभा चुनाव के संबंध में जरूरी बैठक की एवं संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सभी रिटर्निंग अफसरों को निर्देश दिए कि बीएलओ के जरिए घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण कराएं। जिसकी नियमित समीक्षा रिटर्निंग अधिकारी के स्तर से की जाए। बीएलओ के स्तर से पर्ची वितरण में शिथिलता पाए जाने, मतदान दिवस पर वोटर पर्ची से मतदाताओं के वंचित मिलने पर संबंधित बीएलओ का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिसके वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। वही पर्ची वितरण के पर्यवेक्षण अधिकारियों का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)

डीएम ने कहा कि मतदान दिवस के दिन सुबह 5:30 बजे मॉकपोल प्रक्रिया, सात बजे वास्तविक मतदान अनिवार्य रूप से शुरू हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। जिले के 60 फ़ीसदी बूथ पर मा. आयोग के निर्देश पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी। डीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि मा.आयोग के नियमों व एमसीसी गाइड लाइन का शत-शत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। वाहनों पर अनुमन्य साइज का ही झंडा लगे यह सुनिश्चित कराया जाए। मानक विपरीत झंडे लगाने वाले वाहनों पर निर्वाचन के नियमों के तहत प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए।

इस दशा में पड़ेगा टेंडर वोट;डीएम ने बताया कि पोलिंग के दौरान कोई मतदाता वोट डालने के लिए आए और उसे यह पता चले कि उसका वोट पहले से पड़ चुका है। इस दशा में पीठासीन अधिकारी उसके प्रपत्रों की जांच के बाद टेंडर मतपत्र के जरिए वोट डलवाएंगे, जिसे अलग से भी अनुरक्षित किया जाएगा।

प्रत्याशी, पोलिंग एजेंट, इलेक्शन एजेंट को होगा चैलेंज का अधिकार
डीएम ने बताया कि मतदान के दिन किसी मतदाता पर संदेह होने पर चैलेंज करने का अधिकार स्वयं प्रत्याशी को उनके पोलिंग एजेंट को एवं इलेक्शन एजेंट को होगा। चैलेंज के दौरान यदि मतदाता फर्जी पाया जाता है तो उसे वहीं से सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जाएगा।

मतदान शुरू होने के बाद वोटिंग कंपार्टमेंट में नहीं जाएगा कोई पोलिंग पर्सन:डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने निर्देश दिए कि मतदान दिवस के दिन मतदान प्रक्रिया शुरू होने के बाद कोई भी पोलिंग पार्टी का कार्मिक वोटिंग कंपार्टमेंट में कदापि ना जाए, यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। यदि कोई बाधा एवं विघ्न उत्पन्न हो तो सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पोलिंग एजेंट को सूचना देने के बाद कंपार्टमेंट में प्रवेश करें।

सुविधा एप के जरिए प्राप्त करें अनुमति, पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर मिलेगी अनुमति:डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सभी प्रत्याशी एवं राजनीतिक दल सुविधा एप के जरिए अनुमति के लिए आवेदन करें। इस ऐप पर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अनुमति मिलेंगी।


संवाददाता। मिहींपुरवा बहराइच :अजीत कुमार चक्रवर्ती – (दिनांक 16 फरवरी 2022-दिन- बुधवार) एल डी आर डी मॉडर्न पब्लिक स्कूल सर्रा कला खैरी मिहींपुरवा बहराइच में 16/2/2022 को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती मनाया गया। जिला बहराइच ब्लाक मिहींपुरवा के अन्तर्गत एल डी आर डी मॉडर्न पब्लिक स्कूल सर्रा कला खैरी मिहींपुरवा बहराइच के विद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया

जिसमे मुख्यअतिथि ग्राम पंचायत पुरैना रघुनाथपुर के पूर्व प्रधान प्रभूनाथ मास्टर जी, सदई मास्टर जी, जयशंकर मास्टर जी, बालेश्वर,सरवन, राजकुमार,अरुण कुमार, और सम्मानित गण व्यक् एवम् महिलाएं भी मौजूद थी एल डी आर डी मॉडर्न पब्लिक स्कूल सर्रा कला खैरी मिहींपुरवा बहराइच के विद्यालय के प्रबन्धक महोदय ऋषि देव जी,बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983) प्रिंसपल राजीव सर, सहायक अध्यापक पवन जी, अनिल जी, राजकुमार जी, अजीत जी, अमितांजय जी, सतेन्द्र जी, बेचू जी, एवम् अध्यापिका राधिका जी, पुनम जी, अमृता जी सुमन जी रिंकु जी, उपस्थित रहे अध्यापक एवम् अध्यापिकाओं के देख रेख में कार्यक्रम को सफल बनाया गया। बहुजन प्रेरणा दैनिक हिन्दी-समाचा-पत्र क्राइम रिपोर्टर अजीत कुमार चक्रवर्ती मिहींपुरवा बहराइच

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!