कुशीनगर तरया सुजान पुलिस ने अवैध सत्ताइस पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कुशीनगर तरया सुजान पुलिस ने अवैध सत्ताइस पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

कुशीनगर तरया सुजान पुलिस ने अवैध सत्ताइस पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार किया

कुशीनगर। तरया सुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे 28 सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनंजय राय और एसएसटी टीम के साथ अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिंद्र पटेल के कुशल निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनौजिया के कुशल नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) द्वारा एक अदद आटो नम्बर BR28L4955 से 27 पेटी अग्रेजी शराब (233 लीटर) व 10 पेटी देशी शराब (90 लीटर) कुल 323 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करते हुये तीन नफर अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनंजय राय, दीवान बिजली सिंह,और एसएसटी की टीम।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)कुशीनगर :(जितेंद्र भारती – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 17 फरवरी 2022- गुरुवार।

कुशीनगर। तरया सुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे 28 सलेमगढ़ टोल प्लाजा के पास चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनंजय राय और एसएसटी टीम के साथ अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिंद्र पटेल के कुशल निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद कनौजिया के कुशल नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) द्वारा एक अदद आटो नम्बर BR28L4955 से 27 पेटी अग्रेजी शराब (233 लीटर) व 10 पेटी देशी शराब (90 लीटर) कुल 323 लीटर अवैध शराब की बरामदगी करते हुये तीन नफर अभियुक्त की गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनंजय राय, दीवान बिजली सिंह,और एसएसटी की टीम।

 

 


हापुड़ ग्राम शहापुर जट्ट के ग्रामीणों ने मनायी संत गुरु श्री रविदास जी 645 वीं जयंती

हापुड़ ग्राम शहापुर जट्ट के ग्रामीणों ने मनायी संत गुरु श्री रविदास जी 645 वीं जयंती ग्राम शहापुर जट्ट में सभी ग्राम वासियो ने मिलकर संत गुरु श्री रविदास जी 645 वी जयंती बनाई गई इस अवसर पर ग्रामीणों ने भण्डारे का आयोजन किया गया और सभी वासियों ने और आने-जाने वाले सभी ने भण्डारे का प्रशाद श्रद्धा पूर्वक लिया और समाज को जागरूक करने का भी काम किया इस अवसर पर मौजूद रहे,लोकेश कुमार जी ,महेश कुमार,महिपाल सिंह,आज्ञपाल ,बिजेन्द्र सिंह,डॉ०पिंटू,डॉ०भूपेंद्र सिंह,मोहित कुमार,आसिष कुमार,प्रेमचंद, सिंह,ब्रेजेश सिंह,अमित कुमार चंद्रपाल सिंह,मुन्ना लाल ह,जयप्रकाश,सिंह,जय दीप सिंह,गुरु प्रसाद,सिंह,बब्बू कुमार,अवनीत हरपाल सिंह आदि लोगो की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)हापुड़ :(दयानन्द कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 17 फरवरी 2022- गुरुवार।

sant ravidas jayanti

हापुड़ ग्राम शहापुर जट्ट के ग्रामीणों ने मनायी संत गुरु श्री रविदास जी 645 वीं जयंती

Bsp Election Photo 00024

ग्राम शहापुर जट्ट में सभी ग्राम वासियो ने मिलकर संत गुरु श्री रविदास जी 645 वी जयंती बनाई गई इस अवसर पर ग्रामीणों ने भण्डारे का आयोजन किया गया और सभी वासियों ने और आने-जाने वाले सभी ने भण्डारे का प्रशाद श्रद्धा पूर्वक लिया और समाज को जागरूक करने का भी काम किया इस अवसर पर मौजूद रहे,लोकेश कुमार जी ,महेश कुमार,महिपाल सिंह,आज्ञपाल ,बिजेन्द्र सिंह,डॉ०पिंटू,डॉ०भूपेंद्र सिंह,मोहित कुमार,आसिष कुमार,प्रेमचंद, सिंह,ब्रेजेश सिंह,अमित कुमार चंद्रपाल सिंह,मुन्ना लाल ह,जयप्रकाश,सिंह,जय दीप सिंह,गुरु प्रसाद,सिंह,बब्बू कुमार,अवनीत हरपाल सिंह आदि लोगो की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


सुल्तानपुर न्यूज़। सपा का चुनावी दंगल



हापुड़ जनपद के ग्राम शाहपुर जट्ट में गुरु रविदास 665 वीं जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।



लखीमपुर-खीरी ग्राम कमलापुर में मनाया गया रविदास जयंती समारोह मौके पर उपस्थित ग्राम कमलापुरी प्रधान गुरबाज

sant ravidas jayanti

सिंह श्री रामाकांत जी एवं पूर्व प्रधान इंद्रजीत प्रधान जी एवंम पुर्व प्रधान रवि जी और समस्त ग्राम वासियों ने आचार संहिता का पालन करते हुए मनाया रविदास जयंती और लोगों ने रविदास जी के विचारों का गहन किया गया लोगों ने बहुत ध्यान से उनके विचारों को सुना और उन्हें नमन किया। न्यूज बहुजन इंडिया न्यूज24 से रिपोर्ट रवि प्रकाश


बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में सपा के नुक्कड़ सभाओं में उमड़ा जनसैलाब।


 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!