पलिया विधानसभा 137 के बहूजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डा० जाकिर हुसैन को भारी मतो से जीताने की अपील
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
पलिया विधानसभा 137 के बहूजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डा० जाकिर हुसैन को भारी मतो से जीताने की अपील
बहूजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोआडनिटर/राष्टीय उपाध्यक्ष/राज्य सभा सांसद माननीय राम जी गौतम साहब एवमं माननीय जिला अध्यक्ष अजय चौधरी साहब ने पलिया 137 विधानसभा के कस्बा भानपुरी खजुरिया में दिनाँक 17.2.2022 को नुक्कड़ सभा को संबोधित किया तथा पलिया विधानसभा 137 के बहूजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डा० जाकिर हुसैन को भारी मतो से जीताने की अपील किया। उनके साथ तेलगाना के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे तथा सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव कुतबुद्दीन अन्सारी ने की।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)पलिया :(बिपिन कुमार सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 19 फरवरी 2022- शनिवार ।
बहूजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोआडनिटर/राष्टीय उपाध्यक्ष/राज्य सभा सांसद माननीय राम जी गौतम साहब एवमं माननीय जिला अध्यक्ष अजय चौधरी साहब ने पलिया 137 विधानसभा के कस्बा भानपुरी खजुरिया में दिनाँक 17.2.2022 को नुक्कड़ सभा को संबोधित किया तथा पलिया विधानसभा 137 के बहूजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डा० जाकिर हुसैन को भारी मतो से जीताने की अपील किया। उनके साथ तेलगाना के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे तथा सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव कुतबुद्दीन अन्सारी ने की। सभा को पूर्व जिला उपाध्यक्ष अयूब खाँ,विधान सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम,पूर्व विधान सभा अध्यक्ष सतीश चन्द्रा,BVF के विधान सभा संयोजक दयाराम गौतम,सेक्टर प्रभारी सतीश राव आदि लोगों ने संबोधित किया। नुक्कड़ सभा में मुख्य रुप से अमित कुमार,जमालुद्दीन सिद्दीकी,ओम प्रकाश कनौजिया,अली शेर,रामा प्रसाद मास्टर,अनवर अली,राजू पासवान,छेदी लाल,तूफेल अहमद,मुन्ना अन्सारी,तालीमुद्दीन अन्सारी,खूब लाल मास्टर,डा० एकलव्य जी,सुबाष जी,अभय पासवान, मुस्तकीम अन्सारी,सचिन पासवान,मनोज भारती,श्री देव राव,सुरेश आर्या, समीअल्लाह अन्सारी,दीनानाथ,राजेन्दर भारती,संजय राव आदि के साथ साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |