मैनपुरी भाजपा समर्थक दलित युवकों ने दस सपाइयों के विरुद्ध दी तहरीर मुकदमा दर्ज
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मैनपुरी भाजपा समर्थक दलित युवकों ने दस सपाइयों के विरुद्ध दी तहरीर मुकदमा दर्ज
मैनपुरी फरेंजी में मतदान स्थल पर झगड़े के बाद भाजपाई पहुंचे थाने भाजपा समर्थक दलित युवकों ने दस सपाइयों के विरुद्ध दी तहरीर मुकदमा दर्ज मैनपुरी। किशनी।रविवार को फरेंजी मतदान स्थल पर भाजपाई व सपाई भिड़ गए।झगड़े में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया।रात आठ बजे भाजपा समर्थकों ने सपाइयों के विरुद्ध तहरीर दी है।पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।रविवार शाम चार बजे फरेंजी मतदान केंद्र पर सपा व भाजपा समर्थकों के बीच फर्जी मतदान को लेकर झगड़ा होने के बाद देर सांय सात बजे आधा सैकड़ा भाजपाई थाने पहुंच गए।भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रियरंजन आशू दिवाकर के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर,रमाशंकर तिवारी,आशीष पांडे,रामभान तोमर,ओमजी दुबे,देवेंद्र सिंह चौहान,रमाकांत मिश्रा आदि ने सपाइयों पर फर्जी मतदान करने व मारपीट का आरोप लगाया।प्रदीप जाटव पुत्र रामसनेही व अतुल कठेरिया पुत्र संतोष कठेरिया निवासी फरेंजी ने थाने पर तहरीर दी है।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)मैनपुरी 🙁 सुजाउददीन मंसूरी – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 21 फरवरी 2022- सोमवार ।
मैनपुरी फरेंजी में मतदान स्थल पर झगड़े के बाद भाजपाई पहुंचे थाने भाजपा समर्थक दलित युवकों ने दस सपाइयों के विरुद्ध दी तहरीर मुकदमा दर्ज मैनपुरी। किशनी।रविवार को फरेंजी मतदान स्थल पर भाजपाई व सपाई भिड़ गए।झगड़े में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया।रात आठ बजे भाजपा समर्थकों ने सपाइयों के विरुद्ध तहरीर दी है।पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।रविवार शाम चार बजे फरेंजी मतदान केंद्र पर सपा व भाजपा समर्थकों के बीच फर्जी मतदान को लेकर झगड़ा होने के बाद देर सांय सात बजे आधा सैकड़ा भाजपाई थाने पहुंच गए।भाजपा प्रत्याशी डॉ प्रियरंजन आशू दिवाकर के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख राहुल राठौर,रमाशंकर तिवारी,आशीष पांडे,रामभान तोमर,ओमजी दुबे,देवेंद्र सिंह चौहान,रमाकांत मिश्रा आदि ने सपाइयों पर फर्जी मतदान करने व मारपीट का आरोप लगाया।प्रदीप जाटव पुत्र रामसनेही व अतुल कठेरिया पुत्र संतोष कठेरिया निवासी फरेंजी ने थाने पर तहरीर दी है।उन्होंने बताया कि वह लोग पोलिंग संख्या 327 पर सपाइयों द्वारा फर्जी मतदान की सूचना पर पहुंचे थे।उसी समय मतदान केंद्र पर मौजूद संजीव,सुधीर,सुनील यादव पुत्रगण दर्शन सिंह यादव,हनी,सनी व पवन पुत्र प्रकाशचन्द्र यादव,नीतेश पुत्र जयवीर सिंह निवासीगण हिम्मतपुर,सोनू पुत्र अजेंद्र सिंह यादव निवासी चतुरीपुर,अरजेश यादव उर्फ भोला पुत्र रामकिशन,पिंकू पुत्र रवींद्र यादव निवासीगण भिटारा अपने अन्य अज्ञात साथियों के साथ मतदान केंद्र को लूटने का प्रयास किया।विरोध करने पर जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी डंडों से पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी।झगड़ा होने पर गांव के ही बबलू चौहान पुत्र अर्जुन सिंह,शिवा चौहान,सूर्या चौहान पुत्रगण बबलू चौहान,सचिन अग्निहोत्री उर्फ ओमी पुत्र प्रमोद अग्निहोत्री बचाने आये तो इन्हें भी घायल कर दिया।पुलिस को सूचना देने पर आरोपी अपनी बाइकें छोड़कर मौके से भाग गए।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराके मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |