जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में विभिन्न पोलिंग सेंटरों का किया भ्रमण
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में विभिन्न पोलिंग सेंटरों का किया भ्रमण
जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में विभिन्न पोलिंग सेंटरों का किया भ्रमण, फर्जी वोट डालते कुल 12 फर्जी लोग पुलिस द्वारा लिए हिरासत में दिनाँक 20.02.2022 को जनपद में विधानसभा 2022 के तृतीय चरण के मतदान सम्पन्न हो गया है।, इस दौरान जिलाधिकारी कासगंज श्रीमति हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे सुबह 07 बजे से ही जनपद में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया। मतदान के दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर फर्जी वोट डालने की शिकायत प्राप्त हुई जिसपर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न पोलिंग सेंटरों से कुल 12 फर्जी वोटरों को हिरासत में लिया गया है जिनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)कासगंज 🙁 रवीश कुमार गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 21 फरवरी 2022- सोमवार।
जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन में विभिन्न पोलिंग सेंटरों का किया भ्रमण, फर्जी वोट डालते कुल 12 फर्जी लोग पुलिस द्वारा लिए हिरासत में दिनाँक 20.02.2022 को जनपद में विधानसभा 2022 के तृतीय चरण के मतदान सम्पन्न हो गया है।, इस दौरान जिलाधिकारी कासगंज श्रीमति हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री रोहन प्रमोद बोत्रे सुबह 07 बजे से ही जनपद में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया। मतदान के दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर फर्जी वोट डालने की शिकायत प्राप्त हुई जिसपर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विभिन्न पोलिंग सेंटरों से कुल 12 फर्जी वोटरों को हिरासत में लिया गया है जिनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । हिरासत में लिए गए फ़र्जी वोटरों का विवरण निम्न है-1. नूर मोहम्मद पुत्र ऐनुल हसन निवासी मोहल्ला बीच थोक थाना पटियाली जनपद कासगंज । 2. मोमिना बेगम पत्नी मोहम्मद आलम निवासी मोहल्ला बीच थोक थाना पटियाली जनपद कासगंज । 3. मुस्कान पुत्री मोहम्मद आलम निवासी मोहल्ला बीच थोक थाना पटियाली जनपद कासगंज । 4. सन्तोष पुत्र बहोरन लाल निवासी थानगांव थाना पटियाली जनपद कासगंज । 5. बृजेश पुत्र रामशस्रन निवासी थानगांव थाना पटियाली जनपद कासगंज । 6. भोले पुत्र छोटेलाल निवासी दरियावगंज थाना पटियाली जनपद कासगंज । 7. मुनेंद्र पुत्र बबलू निवासी दरियावगंज थाना पटियाली जनपद कासगंज ।8. इमरान पुत्र इस्लाम निवासी कादरगंज रोड कस्बा व थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज । 9. गुड्डू पुत्र इसरार हुसैन निवासी मोहल्ला पूरब थोक थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज ।10. मुख्तार हुसैन पुत्र अंसार हुसैन निवासी पश्चिम थोक थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज । 11. मारिया पुत्री तारिक अनवर निवासी मोहल्ला पश्चिम थोक थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज । 12. इकरार पुत्र अनवर खान निवास गनेशपुर थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |