मैनपुरी मारपीट में घायल सदर विधायक का बीडियो वायरल
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मैनपुरी मारपीट में घायल सदर विधायक का बीडियो वायरल
भगवान का शुक्र है जान बच गई, हत्या करना चाहते थें मारपीट में घायल सदर विधायक का बीडियो वायरल प्रधान प्रतिनिधि का आरोप मतदान को प्रभावित करने थी प्लानिंग मैनपुरी। विधानसभा चुनाव के दौरान शहर के ताल दरवाजा स्थित मतदान केंद्र के पास और कुरावली के गांव रसेमर में रविवार को मतदान के दौरान हुई मारपीट की घटना में विधायक एवं सपा प्रत्याशी राजकुमार यादव भी घायल हुए हैं। उनके चेहरे और शरीर पर चोटें लगी है। देर रात को घायल विधायक के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें सपा विधायक आपबीती बता रहे हैं। उनका कहना है कि हमलावर उनका जान से मारना चाहते थे। किसी तरह जान बची। भगवान का शुक्र है, मैं जिंदा हूं। कुरावली क्षेत्र के गांव रसेमर में एक बाहरी व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों को भड़काने की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन ने शनिवार को कोतवाली में दी थी। पुलिस ने बाहरी व्यक्ति को गांव में नहीं आने की हिदायत दी थी।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)मैनपुरी :(सुजाउददीन मंसूरी – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 22 फरवरी 2022- मंगलवार ।
भगवान का शुक्र है जान बच गई, हत्या करना चाहते थें मारपीट में घायल सदर विधायक का बीडियो वायरल प्रधान प्रतिनिधि का आरोप मतदान को प्रभावित करने थी प्लानिंग मैनपुरी। विधानसभा चुनाव के दौरान शहर के ताल दरवाजा स्थित मतदान केंद्र के पास और कुरावली के गांव रसेमर में रविवार को मतदान के दौरान हुई मारपीट की घटना में विधायक एवं सपा प्रत्याशी राजकुमार यादव भी घायल हुए हैं। उनके चेहरे और शरीर पर चोटें लगी है। देर रात को घायल विधायक के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें सपा विधायक आपबीती बता रहे हैं। उनका कहना है कि हमलावर उनका जान से मारना चाहते थे। किसी तरह जान बची। भगवान का शुक्र है, मैं जिंदा हूं। कुरावली क्षेत्र के गांव रसेमर में एक बाहरी व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों को भड़काने की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन ने शनिवार को कोतवाली में दी थी। पुलिस ने बाहरी व्यक्ति को गांव में नहीं आने की हिदायत दी थी। रविवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय रसेमर मतदान केंद्र पर ग्रामीण मतदान के लिए जा रहे थे, तभी सदर विधायक राजकुमार यादव राजू तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन कुमार के बीच बाहरी व्यक्ति के गांव में आने को लेकर विवाद हो गया। दो पक्षों के आमने सामने आने पर हुआ झगड़ा दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच एक वाहन का शीशा तोड़ दिया गया। जानकारी होते ही सीओ विजयपाल सिंह, इंस्पेक्टर केपी सिंह अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई थी। सीओ ने बताया कि विधायक और प्रधान पति के बीच कहासुनी हुई थी। दोनों को समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद रविवार की शाम को शहर के ताल दरवाजा स्थित मतदान केंद्र के पास सपा प्रत्याशी राजकुमार यादव व भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। विधायक द्वारा गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश गांव में अर्जुन दिवाकर है। उनके घर में काफी ज्यादा मतदाता है। विधायक जब गांव आए तब उनके साथ दो हिस्ट्रीशीटर भी थें। विधायक ने अपने गुर्गो को भेजकर अर्जुन को बुलवाया उन्हें मोटी नकदी देकर वोट खरीदने की कोशिश की। उन्होने मना किया जिस पर विधायक ने अपने गुर्गो के साथ अर्जुन की मारपीट करने लगे। उनके (प्रधान प्रतिनिधि) द्वारा बीच वचाव किया गया। तब विधायक ने अर्जुन को छोड़कर प्रधान प्रतिनिधि से लड़ाई झगड़ा करके फायरिंग करवा दी गई। बूथ के पास झगड़ा करके विधायक और उनके गुर्गो की मतदान को प्रभावित करने की प्लनिंग थी। उनके द्वारा मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रयास किए गए। विधायक के साथ उन्होने कोई अभद्रता नही की है। विधायक ने फायरिंग कराकर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश की है।- अमन कुमार प्रधान प्रतिनिधि रसेमर। देर रात सपा विधायक का वीडियो वायरल रविवार की देर रात को घायल अवस्था में सपा विधायक राजकुमार यादव का वीडियो सामने आया। उनके साथ एक घायल सपा नेता भी हैं। वीडियो में सपा विधायक ने आरोप लगाया है कि प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराने का पूरा प्रयास किया, लेकिन भाजपा के लोग गुंडई पर उतारू थे। उन्होंने बताया कि जब शहर उपाध्यक्ष पिट रहे थे तो मीडिया के साथी वीडियो बना रहे थे। उनके मोबाइल तोड़ दिए गए। शहर उपाध्यक्ष का फोन भी तोड़ दिया और सोने की चेन लूट ली। दूसरा बीडियो भी हुआ वायरल दूसरे वीडियो में सपा विधायक ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि रसेमर में कोई लड़का मतदान प्रभावित कर रहा है। इस पर वह गाड़ी से वहां पहुंचे। वहां पहले से मौजूद हमलावरों ने कहा कि बार-बार जीत जाता है, हरा नहीं पाते। कहानी खत्म ही कर दो इसकी। जैसे ही गाड़ी की खिड़की खोली तो एक पत्थर मेरे चेहरे पर आकर लगा। इस बीच हमलावरों ने फायरिंग कर दी। भगवान का ऐसा संयोग रहा कि उसी वक्त बीच में एक गाड़ी आ गई, जिससे वह बच गए। बता दें कि अभी इस मामले में घायल विधायक ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |