कोरोना से बचाव को लेकर तहसील, सीएचसी तथा ब्लाकों के हेल्पलाइन नम्बर अनवरत क्रियाशील – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कोरोना से बचाव को लेकर तहसील, सीएचसी तथा ब्लाकों के हेल्पलाइन नम्बर अनवरत क्रियाशील

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (संपादक मुकेश भारती -9161507983 )
जनपद गोंडा ( ब्यूरो चीफ , – राम बहादुर मौर्य )।


कोरोना से बचाव को लेकर तहसील, सीएचसी तथा ब्लाकों के हेल्पलाइन नम्बर अनवरत क्रियाशील

एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की मुख्यमंत्री ने की तारीफ, अन्य जनपदों में गोण्डा की तरह ही कन्ट्रोल रूम बनाए जाने के निर्देश ,कोविड कन्ट्रोल रूम में 14 काउंटरों पर 56 कर्मचारी कोरोना से जंग में निभा रहे अपनी जिम्मेदारी-आत्रेय मिश्रा । टेलीमेडिसिन से अब तक तीन हजार से अधिक लोगों की दी गई मेडिकल सलाह ।

सोमवार को जनपद दौरे पर आए प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की न सिर्फ तारीफ की है, अपितु समीक्षा बैठक मेें देवीपाटन मण्डल व आजमगढ़ मण्डल के जनपदों के जिलाधिकारियों को गोण्डा की तरह ही एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि गोण्डा में डीएम मार्कण्डेय शाही के निर्देशन में स्थापित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में कार्य के अनुसार अलग-अलग 14 हेल्प डेस्क बनाई गई हैं तथा ओवर ऑल मानीटरिंग के लिए अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह को ओवर ऑल वरिष्ठ प्रभारी तथा प्रशिुक्ष एसडीएम आत्रेय मिश्रा बतौर प्रभारी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के प्रभारी आत्रेय मिश्रा द्वारा बताया गया कि कन्ट्रोल रूम में 8-8 घन्टे की तीन शिफ्टों में 56 कर्मचारियों को लगाया गया है। जन सामान्य की सुविधा के लिए 14 काउंटर बनाए गए हैं जिसमें कोविड कन्ट्रोल रूम समन्वयक, शिकायत निवारण काउंटर, सूचना संकलन, पुलिस व वायरलेस सम्बन्धी काउंटर, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की सहायतार्थ काउंटर, लेवल-1 व लेवल-2 में भर्ती मरीजों का हाल-चाल लेने के लिए काउंटर, आरआरटी टीम का काउंटर, एम्बुलेंस सेवा का काउन्टर, बेड व ऑक्सीजन की उपलब्धता काउंटर,, मेडिसिन किट की उपलब्धता व वितरण सम्बन्धी काउन्टर, कोविड वैक्सीनेशन काउंटर, निगरानी समिति काउन्टर, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट काउन्टर तथा टेलीमेडिसिन/ संजीवनी काउंटर सहित कुल 14 काउन्टर बने हैं। कन्ट्रोल सेन्टर के प्रभारी आत्रेय मिश्रा ने बताया कि कन्ट्रोल रूम से रोजाना 12सौ लोगों को कॉल करके उनका कुशलक्षेम पूछा जाता है तथा स्वयं जिलाधिकारी व उनके द्वारा भी कोविड हास्पिटल में भर्ती मरीजों का हाल-चाल वीडियो काॅल के माध्यम से लिया जाता है। उन्होंने बताया कि तकनीकी सहयोग के ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित गुप्ता को कन्ट्रोल रूम में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रभारी आत्रेय मिश्रा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत डीएम मार्कण्डेय शाही ने स्वास्थ्य विभाग तथा कन्ट्रोल रूम के नम्बर जारी कर जनसामान्य से लाभ उठाने की अपील की है। सीएमओ ऑफिस सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षकों, कोविड हॉस्पिटल के अधीक्षक, डिप्टी सीएमओ व एसीएमओ, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल के मोबाइल नम्बर जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड से बचाव हेतु सीएमओ कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर 05262-227855, सीएमओ डा0 आर0एस0 केसरी के सीयूजी नम्बर 8005192659, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल डा0 घनश्याम सिंह के सीयूजी नम्बर 8005192753, डिप्टी सीएमओ डा0 मनोज कुमार के मोबाइल नम्बर 9415141511, एसीएमओ डा0 देवराज के मोबाइल नम्बर 9005998509, डा0 जय गोविन्द के मोबाइल नम्बर 7905346668, डा0 ए0पी0 सिंह 9794820216 तथा डा0 मलिक आलमगीर के मोबाइल नम्बर 9415327558, महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के सीयूजी नम्बर 8005192752 के मोबाइल नमबर पर काॅल करके मदद ली जा सकती है। कोविड हास्पिटल में तैनात डा0 दीपक कुमार मोबाइल नम्बर-9918580775, डा0 विपिन कुमार यती मोबाइल नम्बर-9453377018, कोविड हॉस्प्टिल के प्रबन्ध रविकांत शुक्ला-9839435570 पर भी कॉल करके कोविड हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी ली जा सकती है।
इसके अलावा विकासखण्डों पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात अधीक्षकों काजीदेवर डा० एसएन सिंह मो0- 8318392047, डा0 श्वेता त्रिपाठी, इटियाथोक 9792917612, मुजेहना डा0 सुमन मिश्रा-9936995165, डा0 वी० के० सिंह कटरा बाजार 9838610075, डा0 आलोक कुमार सिंह छपिया-9454484529, पण्डरी कृपाल डा0 शैलेन्द्र कुमार सिंह-9838632060, परसपुर डा0 एम०पी० यादव-7905595434, वजीरगंज डा0 आशुतोष शुक्ला-8004484524, हलधरमऊ डा0 संत प्रताप वर्मा- 9415013589, नवाबगंज डॉ विनियेश त्रिपाठी-9889627151, करनैलगंज डा0 सुरेश चन्द्रा-9452066165, मनकापुर डा0 एके राय-9415454863, बेलसर डा0 मेराज अहमद-8707407637, तरबगंज डा0 धीरज तिवारी-9953481803, बभनजोत डा0 तरुण मौर्या- 8004582080, खरगूपुर डा० जे०पी० शुक्ला-9196001715 के नम्बर पर काॅल करके मदद ली जा सकती है।


इसके अलावा घर बैठे फोन पर सलाह व मेडिकल सुविधा लेने के लिए डाक्टरों की विशेषज्ञता के अनुसार टेलीमेडिसिन हेतु उनके नाम और नम्बर जारी किए गए हैं जिसमें फिजीशियन डा0 पी0के0 मिश्रा मो0-9415184192, डा0 समीर गुप्ता मो0-9936264555 व आलोक त्रिपाठी मो0-8874843902, एमबीबीएस डा0 जितेन्द्र मिश्रा मो0- 7572077777 व शोएब इकबाल मो0-9455208000, आर्थोपेडिक सर्जन डा0 प्रभुनाथ सिंह 7643033186, डा0 अरूण कुमार मिश्रा 8948478000, डा0 विवेक स्वर्णकार मो0- 7007823929, बाल रोग विशेषज्ञ- डा0 विकास चन्द्र गुप्ता मो0-9450522045, डा0 आर0एस0 गुप्ता मो0-9454109908 तथा डा0 रजनीकान्त मो0-8860508322, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 संजय शर्मा मो0-9839306717 तथा डा0 विकास सेठी मो0-9336631444, डेन्टल सर्जन- डा0 एस0आर गौड़ मो0- 9415380574, इसी प्रकार जनरल सर्जन- डा0 वी0के0 गुप्ता मो0-9839034964, डा0 अविनाश पाण्डेय मो0-8009660099 तथा डा0 डी0एन0 सिंह मो0- 9799037666, ई0एन0टी0 सर्जन- डा0 परमानन्द राय मो0- 9503699596, चेस्ट फिजीशियन-डा0 अहसन जमील मो0- 7408123645 तथा डा0 मोहम्मद जमा के मोबाइल नम्बर 9450551218 पर सुबह 09 बजे से दापहर 02 बजे तक तथा सांय 04 बजे से सायं 06 बजे तक काॅल करके फोन पर ही चिकित्सीय परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट में एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर के कन्ट्रोल रूम नम्बरों क्रमश 05262-230125, 230130 तथा 230185 पर भी कॉल करके मदद प्राप्त की जा सकती है।


राम बहादुर मौर्य बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र जिला संवाददाता गोंडा।
संपर्क नंबर 9616791345

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!