मथुरा भीम सेना महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह ने एसएसपी कार्यालय पर लगा ताला – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मथुरा भीम सेना महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह ने एसएसपी कार्यालय पर लगा ताला

1 min read
😊 Please Share This News 😊

मथुरा भीम सेना महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह ने एसएसपी कार्यालय पर लगा ताला

मथुरा अड्डा के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द न होने पर भीम सेना महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह ने एसएसपी कार्यालय पर लगाया ताला मथुरा। सौंख क्षेत्र के गांव अड्डा थाना मगोर्रा के दलितों के साथ हुई वोटों को लेकर मारपीट और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं करने पर भीम सेना महीला प्रदेश अध्यक्ष ने विशाल प्रदर्शन कर एसएसपी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। मथुरा में दलित परिवारों पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश महिला भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह आमरण अनशन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी, सिर में गंभीर चोट और यूपी में आधा दर्जन मुकदमे होने के बावजूद भीम सेना की शेरनी का बड़ा फैसला। यूपी के इतिहास में पहली बार किसी एसएसपी कार्यालय को बंद कर दिया गया है।भीम सेना प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह ने अपनी जिद्द पूरी की लगाया एसएसपी कार्यालय पर ताला। मथुरा एसएसपी कार्यालय के गेट को पूर्णतः बंद कर दिए है।मथुरा पुलिस ने हाथ जोड़कर सीमा को बहुत समझाया हालांकि की बाद में गेट को खोल दिया गया था। बताया जा रहा है कि मथुरा एसएसपी कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठी सीमा सिंह का लाइव चल रहा फोन पुलिस ने धरती में पटक कर तोड़ दिया था। और सीमा सिंह के साथ मारपीट पुलिस द्वारा की गई है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983):मथुरा : ( विजय कुमार- ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 26 फरवरी 2022- शनिवार ।

एसएसपी कार्यालय के गेट बंद करने के बाद भीम सेना महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह को पानी पिलाने के लिए महिला पुलिस आई भीम सेना जिंदाबाद भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर जिंदाबाद के लगे जोर दार नारे। 20 फरवरी को मथुरा सौंख क्षेत्र के गांव अड्डा थाना मगोर्रा में करी शाम 6 बजे दबंगों ने नल पर वोट न डालने पर दलितों के घरों पर हमला बोल दिया था। जिससे कई लोगो के गम्भीर चोटे भी आई थीं। पीड़ित परिवार अपनी फरियाद लेकर जब थाना मगोर्रा पहुंचा तो वहां के कुछ पुलिस वालो ने उनको थाने से भागा दिया था। हालांकि दूसरे दिन पीड़ित परिवार की एफ आई आर दर्ज कर ली गई थी। एफ.आई.आर के बाद 5 दिन बीतने के बाद भी दोषियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके कारण भीम सेना महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह ने मथुरा में 25 फरवरी सुबह 11 बजे का विशाल प्रदर्शन करने का आव्हान कर दिया था। सैकड़ों की संख्या में भीम सैनिक पुलिस कप्तान कार्यालय पर पहुंच कर सीमा सिंह के साथ खड़े थे। फिलहाल एसपी देहात ने दोषियों को पकड़ने के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!