सहारनपुर कोलाखेड़ी धानवा मार्ग पर 4 बदमाशों ने स्टोर मालिक से नगदी एवं मोबाइल लूटकर फरार हुए – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सहारनपुर कोलाखेड़ी धानवा मार्ग पर 4 बदमाशों ने स्टोर मालिक से नगदी एवं मोबाइल लूटकर फरार हुए

1 min read
😊 Please Share This News 😊

सहारनपुर कोलाखेड़ी धानवा मार्ग पर 4 बदमाशों ने स्टोर मालिक से नगदी एवं मोबाइल लूटकर फरार हुए

तीतरों सहारनपुर 26 फरवरी कोलाखेड़ी धानवा मार्ग पर 4 बदमाशों ने स्टोर मालिक से नगदी एवं मोबाइल लूटकर फरार हुए। पुलिस का कहना है लूट ने होकर लड़की का मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है गांव धानवा निवासी अंकित सैनी कस्बा तीतरों में मेडिकल स्टोर की दुकान करता है स्टोर मालिक अंकित कुमार सैनी ने बताया शाम दुकान बंद कर बाइक से गांव लौट रहा था। की कोलाखेड़ी- धानवा मार्ग पर पहले से चार बदमाश खड़े हुए थे। एक बदमाश ने आगे से लाठी से वार किया जो मेरी छाती में लगी। और मैं बाइक से नीचे गिर पड़ा बदमाशों ने मेरी जेब से ₹50000 नगदी एवं मोबाइल लूट लिया।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983):सहारनपुर : (सोनु गौतम – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 28 फरवरी 2022- सोमवार ।

तीतरों सहारनपुर 26 फरवरी कोलाखेड़ी धानवा मार्ग पर 4 बदमाशों ने स्टोर मालिक से नगदी एवं मोबाइल लूटकर फरार हुए। पुलिस का कहना है लूट ने होकर लड़की का मामला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है गांव धानवा निवासी अंकित सैनी कस्बा तीतरों में मेडिकल स्टोर की दुकान करता है स्टोर मालिक अंकित कुमार सैनी ने बताया शाम दुकान बंद कर बाइक से गांव लौट रहा था। की कोलाखेड़ी- धानवा मार्ग पर पहले से चार बदमाश खड़े हुए थे। एक बदमाश ने आगे से लाठी से वार किया जो मेरी छाती में लगी। और मैं बाइक से नीचे गिर पड़ा बदमाशों ने मेरी जेब से ₹50000 नगदी एवं मोबाइल लूट लिया। तभी पीछे से एक बाइक और आ गई उसे देखकर बदमाश फरार हो गए। मैंने घटना के बारे में घर जाकर बताया परिजनों ने घटना की तहरीर थाने में दी है उधर कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा का कहना है लूटने होकर लड़की का मामला बताया गया है घटना की जांच की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!