मथुरा अखिल भारतीय समता फाउंडेशन
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
मथुरा अखिल भारतीय समता फाउंडेशन
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा ने बामसेफ संस्थापक सदस्य दीना भाना वाल्मीकि की 94 वीं जयंती अपने कार्यालय पर मनाई मथुरा। कृष्णा नगर बिजली घर पर 28 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे पर अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने बामसेफ संस्थापक सदस्य दीना भाना वाल्मीकि की जयंती बनाई व छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के जोर दार नारे लगाए। साथ ही दीना भाना वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया की दीना भाना वाल्मीकि ने मां.कांशीराम जी को बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित किया था। इस मौके पर मौजूद थे absf के अध्य्क्ष लूकेश राही जी, चित्रसेन मौर्य,धनीराम बाबा,बृजलाल कामरेड, एड देवेन्द्र,पवन गोला,नरेश कुमार,राजू सर, आदि उपस्थित रहे ।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983):मथुरा : ( विजय कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 28 फरवरी 2022- सोमवार ।
अखिल भारतीय समता फाउंडेशन जनपद मथुरा ने बामसेफ संस्थापक सदस्य दीना भाना वाल्मीकि की 94 वीं जयंती अपने कार्यालय पर मनाई मथुरा। कृष्णा नगर बिजली घर पर 28 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे पर अखिल भारतीय समता फाउंडेशन ने बामसेफ संस्थापक सदस्य दीना भाना वाल्मीकि की जयंती बनाई व छाया चित्र पर माल्यार्पण कर बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के जोर दार नारे लगाए। साथ ही दीना भाना वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला। बताया की दीना भाना वाल्मीकि ने मां.कांशीराम जी को बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित किया था। इस मौके पर मौजूद थे absf के अध्य्क्ष लूकेश राही जी, चित्रसेन मौर्य,धनीराम बाबा,बृजलाल कामरेड, एड देवेन्द्र,पवन गोला,नरेश कुमार,राजू सर, आदि उपस्थित रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |