UP 112 की सूझ-बूझ एव तपरता ने बचाई फाँसी पर झूल युवक की जान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

UP 112 की सूझ-बूझ एव तपरता ने बचाई फाँसी पर झूल युवक की जान

1 min read
😊 Please Share This News 😊

UP 112 की सूझ-बूझ एव तपरता ने बचाई फाँसी पर झूल युवक की जान

UP 112 की सूझ-बूझ एव तपरता ने बचाई फाँसी पर झूल युवक की जान ग्राम जखेड़ा रहमतपुर थाना बहादुरगढ़ हापुड़ में UP 112 ने सूझ बूझ समझदारी से कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतार कर अतिशीघ्र चंद मिनटों में ही नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां युवक की स्थिति खतरे से बाहर है ।दिनांक 03-03-2022 को समय करीब 5:50:08 बजकर चार पहिया पीआरवी संख्या UP 32 DG 3005 को इवेंट संख्या पी03032207710 प्राप्त हुई जिसमें प्रताप सिंह ने सूचना दी कि भाई पंकज राघव परेशान कर रहा है तथा बहन के साथ मारपीट की है पीआरबी 3005 पर नियुक्त कर्मियों के द्वारा तत्काल फोन पर संपर्क कर मात्र 7 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए तो पाया कि प्रतिवादी पंकज राघव शराब पीकर घर में मारपीट कर रहा था परिवार वालों ने घर में बंद कर डायल 112 पर सूचना दे दी मौके पर प्रतिवादी कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिला जिसको उतार कर उसकी गंभीर हालत को दृष्टिगत रखते हुए सीने को दबाकर धड़कन बढ़ाने का प्रयास किया तथा टीआरवी ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्रतिवादी की तत्काल उपचार मिलने से जान बच गई घटना के संबंध में प्रभारी एव उच्चअधिकारीगण को सूचना दी गई प्रतिवादी अभी अस्पताल में उपचारअधीन है तथा शरीफ परिवार वाले मौके पर है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)हापुड़ : ( दयानन्द कुमार – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 5 मार्च 2022- शनिवार ।

UP 112 की सूझ-बूझ एव तपरता ने बचाई फाँसी पर झूल युवक की जान ग्राम जखेड़ा रहमतपुर थाना बहादुरगढ़ हापुड़ में UP 112 ने सूझ बूझ समझदारी से कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतार कर अतिशीघ्र चंद मिनटों में ही नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया जहां युवक की स्थिति खतरे से बाहर है ।दिनांक 03-03-2022 को समय करीब 5:50:08 बजकर चार पहिया पीआरवी संख्या UP 32 DG 3005 को इवेंट संख्या पी03032207710 प्राप्त हुई जिसमें प्रताप सिंह ने सूचना दी कि भाई पंकज राघव परेशान कर रहा है तथा बहन के साथ मारपीट की है पीआरबी 3005 पर नियुक्त कर्मियों के द्वारा तत्काल फोन पर संपर्क कर मात्र 7 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए तो पाया कि प्रतिवादी पंकज राघव शराब पीकर घर में मारपीट कर रहा था परिवार वालों ने घर में बंद कर डायल 112 पर सूचना दे दी मौके पर प्रतिवादी कमरे में फांसी के फंदे पर झूलता मिला जिसको उतार कर उसकी गंभीर हालत को दृष्टिगत रखते हुए सीने को दबाकर धड़कन बढ़ाने का प्रयास किया तथा टीआरवी ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्रतिवादी की तत्काल उपचार मिलने से जान बच गई घटना के संबंध में प्रभारी एव उच्चअधिकारीगण को सूचना दी गई प्रतिवादी अभी अस्पताल में उपचारअधीन है तथा शरीफ परिवार वाले मौके पर है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हापुड़ द्वारा पीआरवी कर्मियों को उनको सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशिस्त पत्र प्रदान किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!