लखीमपुर खीरी वन रेंज गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत फल दार वृक्षों पर चलाया जा आरा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी वन रेंज गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत फल दार वृक्षों पर चलाया जा आरा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

लखीमपुर खीरी वन रेंज गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत फल दार वृक्षों पर चलाया जा आरा

जनपद लखीमपुर खीरी के वन रेंज गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत फल दार वृक्षों पर चलाया जा आरा अधिकारी मौन आपको बताते चलें ग्राम सभा अहमद नगर के निकट आम की बाग में खड़े हरे भरे व फल दार वृक्षों पर वन विभाग की मिली भगत के चलते वृक्षों पर चलाया जा रहा आरा मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदी रोड निकट सरकारी आई हॉस्पिटल के पास आरा मशीन के ठेकेदार द्वारा लगातार फल दार आम के वृक्षों को काटा जा रहा मौके से मिली जानकारी के अनुसार फल दार वृक्ष के ऊपर आखिर आरा क्यों चलाया जा रहा तो पता चला कि जिस बाग के वृक्ष काटना था ठेकेदार द्वारा उन हरे-भरे वृक्षों को तो काटा परंतु साथ ही साथ कुछ दूरी पर अन्य लोगों के खड़े वृक्षों को भी काट डाला जब इस बात की जानकारी ठेकेदार से ली गई तो बताया ।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9161507983)लखीमपुर खीरी : ( अमरेन्द्र सिंह – ब्यूरो रिपोर्ट )- दिनांक 5 मार्च 2022- शनिवार ।

जनपद लखीमपुर खीरी के वन रेंज गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत फल दार वृक्षों पर चलाया जा आरा अधिकारी मौन आपको बताते चलें ग्राम सभा अहमद नगर के निकट आम की बाग में खड़े हरे भरे व फल दार वृक्षों पर वन विभाग की मिली भगत के चलते वृक्षों पर चलाया जा रहा आरा मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदी रोड निकट सरकारी आई हॉस्पिटल के पास आरा मशीन के ठेकेदार द्वारा लगातार फल दार आम के वृक्षों को काटा जा रहा मौके से मिली जानकारी के अनुसार फल दार वृक्ष के ऊपर आखिर आरा क्यों चलाया जा रहा तो पता चला कि जिस बाग के वृक्ष काटना था ठेकेदार द्वारा उन हरे-भरे वृक्षों को तो काटा परंतु साथ ही साथ कुछ दूरी पर अन्य लोगों के खड़े वृक्षों को भी काट डाला जब इस बात की जानकारी ठेकेदार से ली गई तो बताया । कि मैं परमिट बनवाने जिला मुख्यालय आया हुआ हूं जब कि नियमानुसार वन अधिनियम के तहत पहले परमिट फिर वन रेंज के कर्मचारी जर्जर पेड़ों की छपाई की जाती उसके बाद ठेकेदार को उन वृक्षों पर आरा चलाने की अनुमति प्रदान की जाती परंतु यहां पर सारा काम उल्टा दिखा पहले हरे भरे फलदार आम के वृक्षों को ठेकेदार द्वारा काटा जा चुका उसके बाद अधिकारियों से वन कटान का परमिट बनवाया जाता है कहीं न कहीं पर वन रेंज गोला की मिलीभगत के चलते हरे भरे वृक्षों पर आरा चलाया जाता है पूर्व में कोरोना वैश्विक महामारी से गुजरने के बाद भी फलदार हरे भरे वृक्षों को काटा जा रहा है जिसका हरजाना आम जनता कोरोना महामारी के समय उठा चुकी है फिर भी वन विभाग की लापरवाही के चलते हरे भरे वृक्षों को काटा जा रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!